सीतापुर में पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Jun 19, 2022, 04:55 PM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 06:45 PM IST
 सीतापुर में पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने दिया इस घटना को अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

सीतापुर में पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की बाइक का लॉक तोड़ कर चोर बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस अब इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और ये कह रही है कि दारोगा कार से चलते हैं।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चोरों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वो अब पुलिस वालों की सामान ही चुराने लगे है। ऐसी ही घटना अब सीतापुर के तामसेनगंज से सामने आई है। जहां पर पुलिस चौकी से चोर चौकी इंचार्ज की बाइक चोरी करके ले गए है। चोरों ने चंद मिनटों पहले बाइक की रेकी की फिर कुछ ही सेकेंड में बाइक चुराकर चलते बने। जानकारी के मुताबिक चोरों की ये करतूत पुलिस चौकी कंपाउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बाइक चोरी होने के बाद महकमे में मचा हड़कंप
सीतापुर में दरोगा की बाइक चोरी की खबर मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मामला दोपहर का है। तामसेनगंज चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह की बाइक चौकी के बाहर ही लगी हुई थी। इस दौरान कुछ लड़के आए, बाइक को चारों तरफ से देखा और फिर उसका लॉक तोड़कर बड़ी आसानी से बाइक लेकर चल दिए।

इस बाबत पर पुलिस ने बताया घटनाक्रम
पुलिस का कहना है कि 'सीसीटीवी कैमरे में चोरी की ये वारदात कैद हुई है और अब उसी आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। दारोगा की बाइक चोरी होने की खबर से महकमे में किसी से कुछ कहते नहीं बन रहा है। इस घटना से यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। पुलिस चोरी की इस घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में सवाल पूछने पर शहर कोतवाली इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह कहते हैं कि उग्रसेन तो कार से चलते हैं। उनके पास महज एक स्कूटी है, जो कि लखनऊ स्थित उनके आवास पर उनकी बेटी के पास रहती है। नतीजतन पुलिस इस ममले में चोरी की बात स्वीकार नहीं कर रही है, जबकि सूत्र दावा कर रहें कि पुलिस चोर के अधिक नजदीक पहुंच गई है। जल्द ही खुलासा करने वाली है।

चारधाम यात्रा में गलत तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण करने पर शासन हुआ सख्त, एक ही नंबर से कई पंजीकरण पर होगी कार्रवाई

पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोगों को करना पड़ा रहा परेशानी का सामना, वाहनों की लगी लंबी कतार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर