
कानपुर: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट आने के बाद कहीं खुशी है तो कहीं गम है। अब ऐसी ही एक घटना कानपुर से आ रही है। जहां पर सत्यम ने अपनी परिणाम देखने के बाद अपनी मां से बोला कि नंबर बहुत कम आए हैं मां और फिर वो घर से चला गया और फिर कभी नहीं लौटा, अगर लौटी तो सिर्फ उसकी लाश, जिसके बाद घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानिए क्या है पूरा मामला
कानपुर के बर्रा 8 के वरुण विहार में रहने वाले राकेश मिश्रा के बेटे सत्यम ने शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा पास की । घर के पास के इंटरनेट कैफे से उसने परीक्षा के रिजल्ट की कॉपी निकलवाई। जिसके बाद वह घर पहुंचा। घर पर मौजूद मां से उसने नंबर अच्छे न आने की बात कही। जिसके बाद सत्यम मां से थोड़ी देर में लौटने की बात कहते हुए घर से निकल गया। जिसके बाद शनिवार रात सत्यम ने पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर गर्दन रख सुसाइड कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पनकी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने वाले छात्र की हुई शिनाख्त सत्यम मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी 798 बर्रा 8 वरुण विहार थाना गुजैनी कानपुर नगर के तौर पर हुई है।
सुसाइड वाली जगह पर मिली हाई स्कूल की मार्कशीट
मौके पर पहुंची पुलिस को सत्यम की जेब से हाईस्कूल के रिजल्ट की एक कॉपी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर तक घर न पहुंचने पर सत्यम के परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। सुबह अखबार में खबर पढ़ उन्हें मामले की जानकारी हुई। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि हाईस्कूल में नंबर कम आने की वजह से छात्र ने सुसाइड किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।