UP Board 12th Result: 12वीं में उम्मीद के मुताबिक नंबर न आने पर छात्रा ने उठाया बड़ा कदम, परिजन हुए परेशान

शनिवार को 12वीं के परिणाम घोषित होने की वजह से एक तरफ खुशी तो वहीं दूसरी ओर उम्मीद के मुताबिक नंबर न आने पर छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। जिसकी वजह से उसके परिजन काफी परेशान है। छात्रा के नतीजे से परिवार के लोग काफी खुश थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 9:37 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद शिक्षा ने शनिवार को इंटर व हाईस्कूल का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके बाद से छात्रों में खुशी की लहर देखी जा सकती है। इस बार के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। लेकिन वहीं दूसरी ओर उम्मीद के मुताबिक नंबर न आने पर हतोत्सित इंटर के छात्रा ने ऐसा कदम उठा लिया जिसके बाद से परिजन भी काफी परेशान है। दरअसल छात्रा के 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में मन के मुताबिक नंबर नहीं थे इसलिए उसने नहर में छलांग लगा दी। लड़की को नहर में कूदता देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर ने तुरंत उसके परिवार और पुलिस को सूचना दी।

छात्रा के अंकों को लेकर परिवार में है काफी खुशी
राहगीर की सूचना पर छात्रा के परिजन और मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को घटनास्थल पर नहर के किनारे छात्रा की साइकिल और बैग बरामद किया गया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में छात्रों की तलाश में जुट गई है। तो वहीं दूसरी ओर लड़की के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक यह मामला शहर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके का है। जहां यूपी बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में गरिमा वर्मा ने 81 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। उसके शानदार प्रदर्शन और अंकों से पूरा परिवार व पिता गिरीश चंद वर्मा काफी खुश थे।

घर से कोचिंग के लिए साइकिल पर निकली थी छात्रा
मृतक छात्रा गरिमा के परिवार में उसके अंकों से सभी बेहद खुश थे, लेकिन वह अपने नतीजे से संतुष्ट नहीं थी। परिजनों के अनुसार गरीमा का कहना था कि उसने जितनी मेहनत की थी, उसके हिसाब से उसे नंबर नहीं मिले है। इसी बीज रविवार को वह कोचिंग जाने के लिए घर से साइकिल लेकर निकली और खुदकुशी करने के मकसद से रास्ते में शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद सभी घटनास्थल पर पहुंच गए।

UP Board 10th Result: झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 6 बेटियों ने भी लहराया परचम, इन क्षेत्रों में करना चाहती काम

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result: राजधानी लखनऊ का सूखा हुआ खत्म, इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में स्वाति ने रखा मान

Share this article
click me!

Latest Videos

Weather Update: 10 राज्यों में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी!| Monsoon
125 cr. में बंटवारा: राहुल द्रविड़ को 5 Cr., जानें Team India में किसको कितना रु. मिलेगा
Nepal Rain: नेपाल में चारों तरफ पानी–पानी! अब तक 62 लोगों की गई जान| मॉनसून| Heavy Rainfall
'BJP वाले नहीं बोल पाते हैं झूठ' मंत्री आतिशी ने लगाया आरोप #Shorts #delhi
हिंदू हिंसक...बयान पर राहुल गांधी को मिला शंकराचार्य का सबसे बड़ा समर्थन