सब्जी बेचने में पिता का हाथ बंटाने के साथ रोजना 10 घंटे की पढ़ाई, इंटर की परीक्षा में जतिन ने ऐसे किया टॉप

बेटे की इस उपलब्धि से पिता और परिवार फूला नहीं समा रहा। जतिन के गांव में भी जश्न का माहौल है। जतिन मुरादाबाद के कांठ में मोहल्ला घोसीपुरा में रहते हैं। उनके पिता भूराज सिंह सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। परिवार जतिन के चार भाई-बहन और माता-पिता के अलावा एक दादी भी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 9:37 AM IST / Updated: Jun 23 2022, 01:25 PM IST

 

मुरादाबाद: बीते शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर0मीडिएट का परिणाम जारी कर दिया गया। यूपी में टॉपरों की कई ऐसी कहानी आईं जिसने सबको हैरान कर दिया। इन्ही में से एक जतिन राज हैं। जिन्होंने यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया है।  जतिन राज 500 में से 469 अंक लाकर पूरे प्रदेश में 5वें स्थान पर रहे हैं। बता दें कि जतिन रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करते थे। वह अपने पिता के काम में हाथ भी बंटाते थे।

Latest Videos

बेटे की इस उपलब्धि से पिता और परिवार फूला नहीं समा रहा। जतिन के गांव में भी जश्न का माहौल है। जतिन मुरादाबाद के कांठ में मोहल्ला घोसीपुरा में रहते हैं। उनके पिता भूराज सिंह सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। परिवार जतिन के चार भाई-बहन और माता-पिता के अलावा एक दादी भी हैं। 

पिता के काम में भी बंटाते थे हाथ
पांच भाई-बहन में जतिन सबसे बड़े हैं। पढ़ाई के दौरान वह पिता के काम में हाथ भी बंटाते थे। जतिन का कहना है कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। जतिन राज ने 12 वीं की पढ़ाई कांठ स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज से की। उनकी उपलब्धि पर पूरा स्कूल स्टाफ गर्व महसूस कर रहा है। वहीं पिता भूराज सिंह को बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। उनका कहना है कि संसाधनों के अभाव में भी उनके बेटे ने अपनी प्रतिभा साबित की है।

लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती संसाधनों की कमी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाले जतिन राज इंजीनियर बनना चाहते हैं। जतिन का कहना है कि ईमानदारी से मेहनत की जाए और इरादे दृढ़ हों तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। संसाधनों की कमी आपके मार्ग को थोड़ा कठिन तो बना सकती है लेकिन लक्ष्य पाने से नहीं रोक सकती।

'अग्निपथ' योजना के विरोध में उतरा विपक्ष, शिवपाल सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम