यूपी बोर्ड परीक्षा: नकल पर नकेल के लिए 5 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया जिला, ऐसे संभाली जा रही पूरी व्यवस्था

Published : Mar 24, 2022, 10:31 AM IST
यूपी बोर्ड परीक्षा: नकल पर नकेल के लिए 5 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया जिला, ऐसे संभाली जा रही पूरी व्यवस्था

सार

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षाओं का आगाज हो चुका है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर किए गए इंतजाम पर मूर्त रूप लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। तमाम तैयारियां जो बीते दिनों की गई थीं वह अब असल में जमीनी स्तर पर देखने को मिल रही हैं। 

मथुरा: जिले में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा (UP Board High School Exam) 152 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी के बीच शुरू हो गई है। परीक्षा को नकल विहीन आयोजित कराने को लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सभी तैयारियों को अमली जामा पहना दिया गया था। जिसके बाद अब परीक्षा के दौरान वह तैयारियां जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रही हैं। 

नकल विहीनी परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम 
मथुरा जनपद में हाई स्कूल में 42944 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को नकल बिना आयोजित कराने के लिए 50 केंद्रों को संवेदनशील व पांच केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी व साउंड रिकॉर्डर की निगरानी में रखा गया है, जोकि मथुरा के जीआईसी इंटर कॉलेज और लखनऊ से सीधे कनेक्टेड हैं। नकल पर नकेल कसने के लिए छह सचल दल भी जिले में लगातार भ्रमण करेंगे। जिले को 5 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की व्यवस्था संभालेंगे। 

पहली पाली में देखने को मिली भीड़
जिले में गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जहां सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए और वहां मौजूद अध्यापकों द्वारा उनके प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था।

गौरतलब है कि नकल विहीन परीक्षा को लेकर मथुरा ही नहीं बल्कि यूपी के सभी जनपदों में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इसको लेकर सभी अधिकारी पूरी तरह से लामबंद भी दिखाई पड़ रहे हैं। सचल दल के सात ही जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की व्यवस्था को संभालते नजर आ रहे हैं। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

योगी 2.0 की दूसरी पारी का आज होगा आगाज, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी