यूपी बोर्ड 2022 18 जून को रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। जिसके बाद तमाम विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून को यूपी बोर्ड 2022 के परिणामों की घोषणा करेगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu,in पर जाकर इसे देख सकते हैं।
18 जून को जारी होगा परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड अपना रिजल्ट 18 जून को जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी घोषणा कर दी है। 10वीं का परिणाम दोपहर दो बजे और 12वीं का परिणाम शाम चार बजे घोषित किया जाएगा।
एक साथ जारी हो सकता है परिणाम
इस बार ये कयास लगाये जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बीते साल भी एक ही दिन यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 घोषित किए थे। इस साल भी परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे।
इन साइट्स पर देख सकते है रिजल्ट
परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in का भी प्रयोग कर सकते है। बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। छात्र जारी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी अन्य जरूरी जानकारी चेक कर लें। छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास अवश्य रखें। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते है। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट जल्दी ही उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगी।
ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा मैसेज से भी देख सकते हैं।
छात्रों का इंतज़ार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आधिकारिक डेट आई सामने
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट