जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में भड़की थी हिंसा, इस बार रही शांति

Published : Jun 17, 2022, 05:30 PM IST
जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में भड़की थी हिंसा,  इस बार रही शांति

सार

सहारनपुर में जुम्मे की नमाज़ होने के कारण सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर एसपी सिटी राजेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट  विवेक चतुर्वेदी ने आरएफ और भारी पुलिस फोर्स बल के साथ रहे मौजूद।

सहारनपुर: पिछले सप्ताह जुम्मा की नमाज के बाद कुछ लोगों द्वारा मचाए गए उत्पाद के बाद सहारनपुर जनपद के जिलाधिकारी, एसएसपी के साथ ही आलाधिकारियों ने पुलिस व अन्य टीमों के साथ पूर्ण रूप से बनाए रखि शांति व्यवस्था।

डीएम व कप्तान ने संभाली कमान
सहारनपुर में जुम्मे की नमाज़ होने के कारण सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर एसपी सिटी राजेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट  विवेक चतुर्वेदी ने आरएफ और भारी पुलिस फोर्स बल के साथ रहे मौजूद।

सहारनपुर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र में कल से निकाला जा रहा था फ्लैग मार्च। इसके साथ ही पहले से ही जनपद की जामा मस्जिद में से नमाज पढ़कर पिछले हफ्ते भारी भीड़ ने पूरे बाजार में मचाया था उत्पात। पिछले सप्ताह की घटना को देखते हुए सहारनपुर की जामा मस्जिद के जिम्मेदारों व कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पहले ही अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करने की सूचना की थी  जारी।

माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आज जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरे जनपद में कराई गई है व सभी धर्म के धर्मगुरुओं ,नेताओं व पुलिस प्रशासन के साथ ही आला प्रशासनिक अधिकारियों का पूर्ण योगदान रहा है  जिनका मैं धन्यवाद करता हूं। और उम्मीद करता हूं कि आगे भी सभी त्योहारों पर भी इसी प्रकार से शांति व्यवस्था जनपद सहारनपुर में बनी रहेगी। इसके साथ ही जो लोग कानून को हाथ में लेंगे उनके खिलाफ पूर्ण रूप से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी शहर का माहौल खराब करने पर बख्शा नहीं जाएगा

सपा नेता ने किया धन्यवाद
सपा के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने कहा कि पिछले सप्ताह कुछ लोगों द्वारा जुमे की नमाज के बाद फसाद किया गया था। लेकिन इस बार सहारनपुर के तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही धर्म गुरुओं व नेताओं के सहयोग से जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

 इसके लिए सब का धन्यवाद करता हूं। व उम्मीद करता हूं कि जनपद सहारनपुर को जिस तरह से अमन प्यार व भाईचारे के नाम से जाना जाता है इसी प्रकार से आगे भी पूरे जनपद के लोगों में भाईचारे की भावना बनी रहेगी।

बेरोजगारी ने ली युवक की जान, पत्नी चाय लेकर पहुंची तो फंदे से लटकता मिला पति का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त