उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने वाले हैं।
लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जानने के लिए बेकरार लाखों विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून 2022 के बाद घोषित किया जा सकता है।
इन साइट्स पर देख सकते है परिणाम
परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in का भी प्रयोग कर सकते है। बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। छात्र जारी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी अन्य जरूरी जानकारी चेक कर लें। छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास अवश्य रखें। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते है। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट जल्दी ही उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगी।
परिणाम को क्रमानुसार ऐसे करें चेक
बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट को कुछ इस प्रकार चेक करें। सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए। उसके बाद होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि को भरना होगा। इस पूरे विवरण को जमा करते ही परिणाम स्क्रीन पर सामने आ जाएगा। हालांकि रिजल्ट आने से पहले कई तारीख सामने आ चुकी है, जिसकी खंडन अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा था कि अभी तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रिजल्ट 14 जून से 16 जून के बीच आ सकता है।
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट