कब मिलेगी यूपी बोर्ड के छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट, जानिए क्या है अपडेट

Published : Jun 25, 2022, 06:06 PM IST
कब मिलेगी यूपी बोर्ड के छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट, जानिए क्या है अपडेट

सार

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट 18 जून को घोषित किए गए थे, जिसके बाद छात्रों ने यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर ली थी, लेकिन अभी भी ओरिजिनल मार्कशीट का इंतज़ार है।

लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट इस महीने की 18 तारीख को आ गया था, लेकिन इन सबके बीच पास हुए छात्रों के लिए एक ज़रूरी सूचना भी आ रही है। बता दें कि छात्रों ने आधिकारिक वेबसाइटअपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें ओरिजिनल मार्कशीट जल्द मिलने वाली है. यूपी बोर्ड अगले सप्ताह जिला कार्यालय के जरिए छात्रों के स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट भेज सकता है।

यूपी बोर्ड के छात्रों को अपने स्कूल पर मिलेगी मार्कशीट
बता दें कि हेड ऑफिस द्वारा छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कसीट भेजी जायेगी। जिसके बाद छात्र अपने स्कूल जाकर उस मार्कसीट को ले सकते है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की ओर से ओरिजिनल मार्कशीट भेजे जाने की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन उम्मीद है कि जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह तक आ जायेगी।

गलतियों को सही करवाने के लिए छात्र पहुंच रहे ग्रीवांस सेल
रिजल्ट आने के बाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर चुके हैं। जिसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि कई छोटी-छोटी गलतियों को ठीक कराना चाहते हैं। ये तब ही संभव है जब छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट मिल जायेगी। उसके बाद ही छात्र त्रुटियों को ठीक करा पायेंगे। सूत्रों को हवाले से ये पता चला है कि छात्र ग्रीवांस सेल पहुंच रहे अपनी गलतियों को सुधारने के लिए और निराश होकर वापस लौट रहे हैं। उसका कारण है कि छात्रों को अभी तक ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिली है। ओरिजिनल मार्कशीट मिलने के बाद ही ग्रीवांस सेल जाएं और मार्कशीट की डिटेल्स ठीक कराएं।

अधिकारी के मुताबिक पूरे एक महीने काम करेगी ग्रीवांस सेल
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद से जिन छात्र और छात्रों को अपने परिणाम से दिक्कत है। उनके लिए बोर्ड ने ग्रीवांस सेल खोल दिया है। जो कि लगभग एक महीने काम करेगा और सबकी शिकायत सुनेगा। क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल खोली जायोगी।

यूपी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों से सीएम योगी ने आवास पर की मुलाकात

UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
कम्प्लायंस रिडक्शन फेज-II की समीक्षा: सीएम योगी बोले- 'व्यवस्था आम आदमी के लिए आसान होनी चाहिए'