
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022) के संबंध में कोई अपडेट जारी नहीं किया है।
इस बार ऑफलाइन हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) मार्च-अप्रैल में हुई थी. इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन होने की वजह से सभी परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती बरती गई थी। हालांकि, उसके बावजूद यूपी बोर्ड अंग्रेजी पेपर लीक होने की घटना सामने आई थी। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जल्द ही जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपडेट चेक कर सकते हैं।
साथ घोषित हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 1 ही दिन जारी किए जाने की संभावना बन रही है। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि आज शाम 4 बजे तक बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी कोई सूचना दी जा सकती है। बता दें कि 10 जून 2022 तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो सकता है।
इस साल ईमेल पर भी आयेगा रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट स्टूडेंट्स की ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल अपडेट का इंतजार करें. तय तारीख पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर बोर्ड रिजल्ट 2022 का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।