यूपी बोर्ड रिजल्ट की जल्द हो सकती है घोषणा, तैयार रहें छात्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी घोषणा जारी कर सकता है। जिसका इंतजार छात्रों को बड़ा बेसब्री से है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 11:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी घोषणा जारी कर सकता है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी। ऑफलाइन मोड में हुई बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर काफी सख्ती बरती गई थी। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।
देश भर के अलग-अलग राज्यों के कई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित कर चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी कोई सूचना जारी करवा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स काफी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

जानिए कब आयेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 से जुड़ी कोई सूचना आज शाम या एक-दो दिनों तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते तक घोषित किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स और शिक्षकों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने वाले अपडेट का इंतजार करने की सलाह दी गई है।

फेक न्यूज और कॉल से रहें सावधान
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से पहले ही साइबर अपराध का मामले आने शुरू हो गए हैं। नबंर बढ़वाने के लिए छात्र-छात्राओं से फोन पर वसूली की जा रही है। मेरठ, गाजियाबाद और वाराणसी आदि जिलों से वसूली की शिकायत मिल रही है। असामाजिक तत्व अंक बढ़वाने या परीक्षार्थियों को फेल से पास करवाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

Read more Articles on
Share this article
click me!