बॉर्डर पर तैनात जवान ने करवाचौथ पर पत्नी से किया ये वादा, पूरा करने से पहले ही ​हो गया शहीद

Published : Oct 18, 2019, 02:40 PM IST
बॉर्डर पर तैनात जवान ने करवाचौथ पर पत्नी से किया ये वादा, पूरा करने से पहले ही ​हो गया शहीद

सार

बांग्लादेश बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान हुई गोलीबारी में यूपी के फिजोराबाद का जवान शहीद हो गया। करवाचौथ के दिन आई पति की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम छाया है। पत्नी रो-रोकर बार बार बेहोश हो जा रही है।

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh). बांग्लादेश बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान हुई गोलीबारी में यूपी के फिजोराबाद का जवान शहीद हो गया। करवाचौथ के दिन आई पति की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम छाया है। पत्नी रो-रोकर बार बार बेहोश हो जा रही है। हालांकि, शहीद के परिजनों का कहना है कि पूरे परिवार को विजयभान की शहादत पर गर्व है।

क्या है पूरा मामला
मक्खनपुर थानाक्षेत्र के चमरौली गांव में बीएसएफ में हेड कांस्टेबल विजयभान (51) का परिवार रहता है। इनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा विवेक एयरफोर्स में बंगलुरू में तैनात है। छोटा बेटा सुमित भी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश की सीमा से लगे मुर्शिदाबाद जिले में काकमरीचर सीमा चौकी है। तीन भारतीय मछुआरे पद्मा नदी में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान बीजीबी (बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड) ने इन्हें इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करने के आरोप में पकड़ लिया। बाद में इनमें से 2 को बीजीबी ने यह कहते हुए छोड़ दिया कि वे बीएसएफ को तीसरे मछुआरे के पकडे़ जाने के बारे में सूचना दें। 

सूचना मिलते ही 117वीं बटालियन के बीएसएफ पोस्ट कमांडर, एक सब इंस्पेक्टर समेत छह सदस्यीय टीम एक मोटर बोट पर सवार होकर मामले को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची। लेकिन, बीजीबी के जवानों के तेवर सही नहीं लगने पर वह अपनी पोस्ट की ओर लौटने लगी। इस बीच, बीजीबी के सैयद नाम के एक जवान ने एके-47 से बीएसएफ टीम पर पीछे से फायरिंग कर दी। एक गोली विजय भान सिंह के सिर में लगी। वह बोट पर ही शहीद हो गए। एक गोली जवान राजवीर यादव के हाथ में लगी।

पत्नी से जवान ने किया था ये वादा
शहीद विजयभान की पत्नी सुनीता ने करवाचौथ का व्रत रखा था। जवान ने सुबह पत्नी को फोन कर उसका हालचाल जाना था। साथ ही उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी थी। जवान ने शाम को फोन के जरिए ही व्रत तुड़वाने का वादा किया था। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत की खबर घर पहुंच गई। एसएचओ मक्खनपुर विजय कुमार मिश्र ने बताया, बीएसएफ के अफसरों ने जवान के शहीद होने की सूचना दी थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज