राजनीतिक विरासत को संभालेंगे अब्बास, मुख्तार अंसारी की जगह यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन

Published : Feb 14, 2022, 04:59 PM IST
राजनीतिक विरासत को संभालेंगे अब्बास, मुख्तार अंसारी की जगह यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन

सार

मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए मऊ से नामांकन किया है। अब्बास ने सुभासपा के टिकट पर मऊ सीट से नामांकन किया है। पहले इस सीट से मुख्तार के चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी। हालांकि सोमवार को अब्बास ने यहां से नामांकन दाखिल किया। 

मऊ: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी अब सुभासपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्तार अपनी विरासत को बचाने के लिए मऊ की सदर सीट से इस बार सुभासपा-सपा गठबंधन के चुनाव लड़ाएंगे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर ही नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। जो आखिरकार अब्बास अंसारी के नाम के बाद खत्म हो गया है। फिलहाल अब दूसरी पीढ़ी इस सीट पर विरासत को आगे बढ़ाएगी। 

गौरतलब है कि पूर्वांचल की चर्चित विधानसभा सीट 356 मऊ सदर पर विधायक मुख्तार अंसारी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपने बेटे को इस सीट से उतारने का फैसला लिया है। जिसके बाद अब्बास अंसारी कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधानसभा के आरओ के यहां नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इसी के साथ उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। 

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने को लेकर लगातार संभावनाएं जताई जा रही थीं। इसको लेकर सियासी माहौल भी लगातार गरमाया हुआ था। इस बाबत मुख्तार ने अधिवक्ता दरोगा सिंह ने जानकारी दी कि अब्बास अंसारी इस बार मऊ सदर से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरु होने से पहले अधिवक्ता दरोगा सिंह ने सारी प्रक्रियाएं पूरी करवाई थीं। कोर्ट से 22 सदस्यीय टीम को बांदा जेल जाने की हरी झंडी भी मिल गई थी। सभी की आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही थी। मुख्तार के अलावा बेटे अब्बास ने भी सुभासपा से नामांकन पत्र लिया था। सोमवार को जब अचानक स्थिति बदली तो अब्बास ने नामांकन दाखिल किया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!