यूपी चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जानिए 'गारंटी कार्ड' की 25 अहम बातें

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। जारी किए गए इस गारंटी पत्र में हर वर्ग के लोगों की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। मुफ्त बिजली से लेकर फर्जी मुकदमें और नौकरी से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक का ख्याल इस गारंटी पत्र में रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 11:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया है। इस चुनावी घोषणा पत्र में हर माह महिलाओं को 1000 रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसी के साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पुराने बिल माफ करने का वादा भी किया गया है। इसी के साथ यह भी बताया गया है कि यूपी बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च होगा।

जानिए घोषणा पत्र की अहम बातें 

Latest Videos

  1. 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिल माफ 
  2. हर महिला को 1000 रुपए प्रतिमाह 
  3. किसानों को मुफ्त बिजली, पुराने कर्ज माफ 
  4. बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च 
  5. प्रतिमाह 5000रु का बेरोजगारी भत्ता
  6. हर साल 10 लाख नौकरी 
  7. गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे के भीतर 
  8. किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमें होंगे वापस 
  9. लॉकडाउन के दौरान वसूले गए बिजी के बिल का पैसा उपभोक्ताओं को वापस या आगे के बिल में एडजस्ट 
  10. यूपी के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरी में 80 फीसदी आरक्षण 
  11. एक माह के भीतर विज्ञापन जारी कर 97000 शिक्षक भर्ती पूरी करना, आवेदन शुल्क शून्य
  12. प्रांतीय रक्षक दल के 45000 जवानों की समस्या का तत्काल निपटारा
  13. बीएड व बीटीसी की वर्तमान फीस आधी करना
  14. प्राइवेट टीचरों को मिनिमम 25,000 का मानदेय दिलवाने का प्रावधान
  15. 3 माह के भीतर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्जनपदीय तबादलों का प्रावधान 
  16. सरकारी सेवाओं में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाएगी 
  17. स्थाई जरूरत वाले कामों में ठेका प्रथा/आउटसोर्सिंग को समाप्त किया जाएगा
  18. सभी को इलाज, जांच, दवाइयां और ऑपरेशन फ्री
  19. तहसील और ब्लॉक लेवल पर पॉलीक्लिनिक बनाए जाएंगे
  20. CCTV कैमरों का जाल बिछाया जाएगा और डार्क स्पॉट्स को खत्म किया जाएगा 
  21. बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रदेश सरकार देगी, रजिस्ट्रेशन से पहले 3 साल तक 5000 माह का भत्ता 
  22. वकील को 10 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस
  23. टैक्सी, ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों को उत्पीड़न से मुक्त करवाया जाएगा
  24. कोरोना ड्यूटी में शहीदों को 1 करोड़ रुपए 
  25. चिटफण्ड घोटाले के शिकार लोगों को भरपाई
     

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts