Special Story: आजम खां के जैसे ही अब्दुल्ला के तेवर, यूपी चुनाव में अधिकारियों को दे रहें खुला चैलेंज

यूपी के रामपुर में अब्दुल्ला आजम लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में वह आजम खां को जेल भिजवाने वाले मंडलायुक्त पर भी निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर राजनीति का इतना ही शौक है तो वह चुनाव लड़ लें। कुछ ऐसे ही तेवर आजम खां के भी चुनाव प्रचार के दौरान रहते थे।

रामपुर: सांसद आजम खां के बेटे और स्वार-टांडा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम द्वारा अफसरों को निशाने पर लेने का काम जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने पिता आजम खां को जेल भिजवाने वाले मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को सीधे तौर पर चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें(आन्जनेय कुमार सिंह) को राजनीति का इतना ही शौक है तो वह चुनाव लड़ लें। 

आपको बता दें कि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी रहते हुए आजम खां के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसके बाद आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे को जेल जाना पड़ा था। रामपुर में पहली बार ऐसा है जब जनता आजम खां की गैरमौजूदगी में चुनाव लड़ रही है। वहीं आजम सीतापुर जेल से ही 10वीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 23 माह बाद जेल से बाहर आए आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनावी मैदान में हैं। अब्दुल्ला के कंधों पर अपने चुनाव के साथ ही पिता की सीट भी जिम्मेदारी भी है। अब्दुल्ला के भाषणों में भी उनके पिता आजम खां का ही अंदाज दिखाई दे रहा है। 

Latest Videos

'कमिश्नर की नाक का सवाल बना रामपुर'
अब्दुल्ला आजम के तेवर आजम खां की ही तरह दिख रहे हैं। आजम खां ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान तत्काली डीएम से जूते साफ करवाने की बात कही थी। इस भाषण के बाद उन पर मुकदमा भी हुआ था। इसके बाद अब्दुल्ला के तेवर भी उसी तरह के दिख रहे हैं। खजान खां का कुंआ मोहल्ले में हुई जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि कमिश्नर साहब ने रामपुर को अपनी नाक का सवाल बना लिया है। 

पुलिस के जरिए उत्पीड़न का आरोप
अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस के जरिए उत्पीड़न करवाया जा रहा है। अगर उन्हें सियासत का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ें और चुनाव लड़ लें। इसी के साथ अब्दुल्ला ने कमिश्नर पर भाजपा नेताओं के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।


मथुरा में बोले अखिलेश यादव- यूपी चुनाव में जयंत मेरे साथ आए तो बढ़ गया बीजेपी का दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी