यूपी चुनाव: ओवैसी बोले- भाजपा और सपा ने नहीं किया बुंदेलखंड की जनता के साथ इंसाफ, हुआ सौतेला व्यवहार

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सपा पर निशाना साधते हुए कहा बुंदेलखंड की जनता के साथ इंसाफ नहीं किया है। दोनों ही दलों ने बुंदेलखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। यही वजह है कि यहां का किसान आज भी परेशान है।

महोबा: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महोबा पहुंचकर जनता को संबोधित किया। उनका यह कार्यक्रम बेलाताल में एसके महाविद्यालय के पास ग्राउंड में हुआ। ओवैसी ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थन में बोलते हुए कहा कि जिस तरह से आंध्र प्रदेश का किसान खुशहाल है उसी तरह से बुंदेलखंड के किसानों को भी सिंचाई की सुविधा दी जाएगी। 

इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला भी बोला। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड की जनता के साथ इंसाफ नहीं किया है। दोनों ही दलों ने बुंदेलखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। यही वजह है कि यहां का किसान आज भी परेशान है। बुंदेलखंड का किसान आज नौकरी के लिए पलायन कर रहा है। एक ओर पीएम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां पीने का का पानी नहीं है। 

Latest Videos

ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार आने पर बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सभी वादों को पूरा किया जाएगा। बुंदेलखंड की तरक्की के लिए आप हमें चुनकर भेंजे। 

कन्नौज में भी बोला था हमला 
ओवैसी कन्नौज के हाजी शरीफ स्थित उर्स मैदान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा से लड़ रहे प्रत्याशी डॅा सुनील दिवाकर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। वहां भी ओवैसी ने रैली में भाजपा और सपा दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप है की वो यूपी में सपा को हराने के लिए आये हैं। उन्होंने ये भी कहा की इससे पहले तो मैं यूपी में चुनाव लड़ने नहीं आया तो डिंपल यादव कैसे हार गयीं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी