UP Chunav 2022: AIMIM ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ से गुड्डू जमाली को दिया टिकट

Published : Feb 15, 2022, 09:16 AM IST
UP Chunav 2022: AIMIM ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ से गुड्डू जमाली को दिया टिकट

सार

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। चर्चा है कि बसपा छोड़ने के बाद गुड्डू जमाली सपा में भी अपने लिये उम्मीदें तलाश रहे थे। जिसके बाद वह एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ आ गये हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सोमवार को अपने प्रत्‍याशियों की चौदहवीं सूची जारी की है। पार्टी की इस सूची में 10 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं। एआईएमआईएम की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम को टिकट मिला है। पार्टी अब तक अपने 103 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी उलटफेर भी खूब हो रहा है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। चर्चा है कि बसपा छोड़ने के बाद गुड्डू जमाली सपा में भी अपने लिये उम्मीदें तलाश रहे थे। जिसके बाद वह एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ आ गये हैं।

एआइएमआइएम ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने दस और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। जिसमें आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को को मौदान में उतारा है। वाराणसी की वाराणसी उत्तर सीट से हरीश मिश्रा को, वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट से परवेज कादिर खान को, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से निसार अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है

इसी प्रकार जौनपुर की शाहगंज सीट से एडवोकेट नायाब अहमद को, जौनपुर की मुंगरा बदशाहपुर सीट से रमजान अली को, गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शौकत अली को, चंदौली की मुगलसराय सीट से आबिद अली को, मिरजापुर की मिरजापुर सीट से बदरुद्दीन हाशमी को तथा बलिया की बलिया सदर सीट से मु.शमीम खान को प्रत्याशी बनाया गया है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन आज घोषित उम्मीदवारों को मिलाकर संख्या 103 पहुंच गई है। उन्होंने कुछ छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का नाम दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!