UP Chunav 2022: AIMIM ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ से गुड्डू जमाली को दिया टिकट

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। चर्चा है कि बसपा छोड़ने के बाद गुड्डू जमाली सपा में भी अपने लिये उम्मीदें तलाश रहे थे। जिसके बाद वह एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ आ गये हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सोमवार को अपने प्रत्‍याशियों की चौदहवीं सूची जारी की है। पार्टी की इस सूची में 10 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं। एआईएमआईएम की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम को टिकट मिला है। पार्टी अब तक अपने 103 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी उलटफेर भी खूब हो रहा है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। चर्चा है कि बसपा छोड़ने के बाद गुड्डू जमाली सपा में भी अपने लिये उम्मीदें तलाश रहे थे। जिसके बाद वह एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ आ गये हैं।

Latest Videos

एआइएमआइएम ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने दस और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। जिसमें आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को को मौदान में उतारा है। वाराणसी की वाराणसी उत्तर सीट से हरीश मिश्रा को, वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट से परवेज कादिर खान को, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से निसार अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है

इसी प्रकार जौनपुर की शाहगंज सीट से एडवोकेट नायाब अहमद को, जौनपुर की मुंगरा बदशाहपुर सीट से रमजान अली को, गाजीपुर की जहूराबाद सीट से शौकत अली को, चंदौली की मुगलसराय सीट से आबिद अली को, मिरजापुर की मिरजापुर सीट से बदरुद्दीन हाशमी को तथा बलिया की बलिया सदर सीट से मु.शमीम खान को प्रत्याशी बनाया गया है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन आज घोषित उम्मीदवारों को मिलाकर संख्या 103 पहुंच गई है। उन्होंने कुछ छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है, जिसे भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का नाम दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts