कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी चुनाव में मतदान करने पहुंचे अजय मिश्र टेनी, दिखाया विक्ट्री साइन

Published : Feb 23, 2022, 01:21 PM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 02:19 PM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी चुनाव में मतदान करने पहुंचे अजय मिश्र टेनी, दिखाया विक्ट्री साइन

सार

लखीमपुर के बनबीरपुर मतदान केंद्र पहुंचकर अजय मिश्र टेनी ने यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) में मतदान किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत दिखी। अजय मिश्र बिना किसी सवालों का जवाब दिए इस दौरान वहां से रवाना हो गए। 

लखीमपुर: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी कड़ी सुरक्षा के बीच लखीमपुर के बनबीरपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए। अजय मिश्र टेनी के साथ काफी दूर सुरक्षा में तैनात जवान ही दिखाई दे रहे थे। 

अजय मिश्र टेनी की सुरक्षा में जवानों की संख्या इतनी अधिक थी की पत्रकारों को भी उन तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछने की कोशिश भी की तो वह बिना जवाब दिए वापस निकल गए। वह विजय चिन्ह को दिखाते हुए बूथ से रवाना हो गए। 

 

लखीमपुर कांड से बढ़ी है परेशानी 
अजय मिश्र टेनी की सुरक्षा लखीमपुर के तिकोनिया हिंसा मामले के बाद बढ़ी हुई है। 3 अक्टूबर 2021 को हुए तिकोनिया हिंसा मामले के बाद उनके बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हिंसा के दौरान 4 किसान समेत कुल 8 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप आशीष मिश्रा पर ही लगा था। जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वह बीते दिनों ही जमानत पर रिहा हुए थे। जिसके बाद हर किसी की निगाहे अजय मिश्र टेनी पर ही टिकी हुई थी। 

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग हो रही है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। यूपी चुनाव के इस चौथे चरण में 14 सुरक्षित सीटें हैं जिसमें पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी शामिल हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल

चौथे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र