समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने झांसी में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण से पहले सीएम योगी को नींद नहीं आई। सुबह ही उन्होंने इंटरव्यू दिया।
झांसी: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं। दूसरे चरण के चुनाव से पहले उन्हें नींद नहीं आई। सोमवार को सुबह उठते ही इसलिए उन्होंने इंटरव्यू दिया।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके 80 औऱ 20 वाले बयान का आशय क्या था। उनका कहना था कि उनके बयान का जाति या धर्म से लेना-देना नहीं है।
अखिलेश यादव झांसी में सपा की रैली को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री की शक्ल देखो 12 बजे हुए है। उन्होंने कहा कि दूसरे चऱण के मतदान से पहले बाबा जी को नींद नहीं आई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आपको पता है बाबा मुख्यमंत्री गुंडे, माफियाओं का नाम कम क्यों लेते हैं। क्योकि वह सुबह-सुबह शीशे में किसी को देख लेते हैं. शीशे में वह सबसे पहले जिसे देख लेते हैं उसकी चर्चा दिन भर नहीं करते हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पहले लोगों की नौकरियां और रोजगार छीने। यही नहींस इनके लोग बैंकों से पैस लेकर भी भाग गए। ये चिल्लाते हैं परिवारवाले, परिवारवाले। याद रखना जिनके पास परिवार नहीं है वह परिवारवालों का दुख दर्द नहीं समझ सकते।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा