यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी सलीम खान समाजवादी पार्टी में शामिल

यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सलीम खान ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। ज्ञात हो कुछ दिन पहले ही सलीम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इस वीडियो में उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। जिसके बाद ही उन्होंने सपा की सदस्यता ले ली।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 5:33 AM IST

अमरोहा: यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले अमरोहा विधानसभा सीट से मतदान के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां प्रत्याशी सलीम खान एडवोकेट समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अखिलेश यादव जब रामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो सलीम ने उनसे मुलाकात भी की। इससे पूर्व में सलीम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने भाजपा को हराने के लिए अपने समर्थकों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। 

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अमरोहा जिले की 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इसमें धनौरा विधानसभा सीट से समरपाल सिंह, नौगांवा सादात सीट से रेखा रानी, हसनपुर सीट से आसिम साबरी, अमरोहा से सलीन खान एडवोकेट को टिकट दिया गया था। हालांकि दो दिन पहले ही सलीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने भाजपा को हराने के लिए सपा के पक्ष में वोट अपील की। 

हालांकि इस वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि यह विरोधियों ने एडिट कर उनकी छवि को खराब करने के लिए कहा। वहीं अपने फैसले को लेकर सलीम ने कहा कि वह सपा में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि कांग्रेस में संवेदनहीनता की स्थिति है। यह स्थिति दूसरी पंक्ति के नेतृत्व द्वारा बनाई गई है। यह नहीं चाहते हैं कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलें। मैं प्रियंका गांधी से मिलना चाहता था लेकिन रास्ते ही बंद कर दिए गए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

Read more Articles on
Share this article
click me!