बैठक के बाद बनी सहमति, जानिए यूपी चुनाव के लिए सिराथू से कब नामांकन करेंगी अपना दल की डॉ पल्लवी पटेल

अपना दल की शीर्ष नेत्री डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू से नामांकन करेंगी। सपा और अपना दल(कामेरावादी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक में समन्वय बन गया है। बताया गया कि पांचवे चरण में सिराथू के अलावा प्रतापगढ़ सदर पर अपना दल की प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 12:42 PM IST

लखनऊ: अपना दल की शीर्ष डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू से नामांकन करेंगी। सपा एवं अपना दल (कामेरावादी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद समन्वय बना है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और अपना दल के बीच सीटों को लेकर काफी लंबे समय से गतिरोध चल रहा था। यह गतिरोध रविवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में हुई बैठक के बाद समाप्त हो गया। 

अपना दल के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि शीर्ष नेता डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। आपको बता दें कि पांचवे चरण में सिराथू के अलावा प्रतापगढ़ सदर पर अपना दल की प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगा। इसी के साथ बताया गया कि छठे व सातवें चरण की सीटों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। 

Latest Videos

ज्ञात हो कि बीते दिनों सिराथू से पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारने के बाद उनका विरोध देखने को मिला था। हालांकि हुई बैठक के बाद इस पर एक सहमति बनती दिखी। जिसके बाद यह तथ्य सामने आया है कि मंगलवार को डॉ पल्लवी पटेल सिराथू से नामांकन दाखिल करेंगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच दिखा सीएम योगी का अलग रुप, मुस्लिम बच्चे को गोद में लेकर बताया- यही हैं देश का भविष्य

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों