यूपी चुनाव: ओवैसी बोले- सपा ने दिया आवाम को धोखा, हम गोलियों से नहीं अल्लाह से डरते

Published : Mar 02, 2022, 04:59 PM IST
यूपी चुनाव: ओवैसी बोले- सपा ने दिया आवाम को धोखा, हम गोलियों से नहीं अल्लाह से डरते

सार

यूपी चुनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी जमकर सपा और अन्य राजनीतिक दलों पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा मेडिकल कॉलेज बनवाने की है। जिससे जिन गरीबों ने मुझे वोट किया है उनके लिए कम पैसे में इलाज की व्यवस्था कर सकूं। 

आजमगढ़: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मुबारकपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान वह सपा और बसपा पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने सपा और बसपा की घेराबंदी करते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर हमारे दिल में हैं। समाजवादी पार्टी ने पूरे आवाम को धोखा दिया है। हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। सिर्फ मजहब के लिए नहीं बल्कि दबे, कुचले और गरीब वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमें एकजुट होना होगा। सभा में ओवैसी के एक-एक शब्द का जवाब युवा हाथ उठाकर दे रहे थे। 

ओवैसी ने तकरीबन आधे घंटे तक मतदाताओं में ऊर्जा भरने का काम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौका मिला तो ओलमाओं की जूतियों को उठाकर सिर पर रखूंगा। इत्तेहाद जिंदगी है और इन्तसार मौत है। इसलिए सभी को एकजुट होकर रहना होगा। जालिम हुकूमतों के जुल्म को हमने बर्दाश्त किया है। मेरा सियासी सफर आसान नहीं था। ओवैसे ने कहा कि मैं कोई रईसजादे का बेटा नहीं हूं। लेकिन मां-बाप ने सच्चाई का सामना करना जरूर सिखाया है। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सच्चाई बयान करने के लिए ही 1990में पुलिस ने उन्हें एक नहीं पांच बार सलाखों के पीछे पहुंचाया था। लेकिन हम गोलियों से नहीं अल्लाह से डरते हैं। सपा ने मुबारकपुर की आवाम को धोखा दिया है।  उन्होंने कहा कि हमारी मंशा मेडिकल कॉलेज बनवाने की है। जिससे जिन गरीबों ने मुझे वोट किया है उनके लिए कम पैसे में इलाज की व्यवस्था कर सकूं। 

'हिजाब पर खामोश रहे ओवैसी'
ओवैसी ने कहा कि हिजाब के बारे में अखिलेश खामोश रहे वह आप लोगों को वोट का कैदी समझते हैं। मुबारकपुर की जनता अखिलेश को इस चुनाव में सबक सिखाएगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: चंद्रशेखर बोले- जब तक महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुंचेंगी, सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा

यूपी चुनाव: अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू हल्के गेंदबाज, इनकी फुलटॉस पर आपको जीत का चौका है लगाना

यूपी चुनाव में BJP की समस्या बढ़ा रहीं संघमित्रा मौर्य समेत इन नेताओं के खिलाफ जल्द हो सकता है एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला