Special Story: जेल में बंद आजम यूपी चुनाव में यूं पहुंच रहे रामपुर के लोगों तक, पत्नी और बेटा संभाले है प्रचार

सीतापुर जेल में बंद होने के बावजूद आजम खान लगातार रामपुर की जनता के दिलों तक पहुंच रहे हैं। आजम के प्रचार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी और बेटा निभा रहा है। अब्दुल्ला और तंजीन शिफ्टों में प्रचार कर रामपुर की जनता से वोट अपील कर रहे हैं। तंजीन जहां महिलाओं के बीच चुनावी अभियान को धार दे रही हैं तो अब्दुल्ला डोर-टू-डोर प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 6:20 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 11:51 AM IST

रामपुर: यूपी में रामपुर की अपनी अलग ही पहचान है। रामपुर में चुनाव की बात हो और आजम खां का जिक्र न हो यह असंभव सा है। लेकिन यूपी चुनाव 2022 में आजम खां सीतापुर जेल में हैं। लेकिन फिर भी इस चुनाव में सपा ने आजम पर दांव लगाया है। आजम जेल से ही यह चुनाव लड़ रहे हैं। जेल में बंद होने के बावजूद आजम खां की बादशाहत रामपुर में कायम है। इस बार चुनावी प्रचार में भी वह जेल में होने के बावजूद लोगों के घरों और दिलों तक पहुंचने की कोशिशों में लगातार जुटे हैं। 

पहली बार 1977 में लड़ा था चुनाव 
आजम ने पहला चुनाव 1977 में लड़ा था। इसके बाद से वह लगातार रामपुर की जनता के बीच सक्रिय हैं। जब सरकार में वह अहम पदों पर थे उस दौरान उन्होंने रामपुर में विकास के लिए कई कार्य किए। आज जब आजम जेल में हैं तो उनका परिवार इस चुनाव में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। लेकिन फिर भी कार्यकर्ता ही नहीं क्षेत्रीय लोग भी आजम की कमी को महसूस कर रहे हैं। लोग कहते हैं कि अगर आजम जेल में नहीं होते तो वह सुबह से शाम तक रामपुर की गलियों में ही नजर आते। सिर्फ आजम के भाषणों को सुनने के लिए रामपुर में लोगों का हुजूम उमड़ा करता था। 

Latest Videos

पत्नी और बेटा संभाल रहा मोर्चा 
जेल में बंद होने के चलते आजम भले ही चुनाव प्रचार से दूर हैं। लेकिन चुनाव की कमान पूरी तरह से उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तंजीन ने संभाल रखी है। एक ओर जहां महिलाओं के बीच तंजीन बैठक कर चुनाव अभियान को जोर दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर आजम डोर-टू-डोर कैंपने का जिम्मा संभाले हुए हैं। 
अब्दुल्ला सुबह 10 बजे रामपुर स्थित घर पर कार्यकर्ता और लोगों से मुलाकात करते हैं। इसके बाद वह रामपुर से लगभग 29 किमी दूर स्वार सीट पर खुद के चुनावी प्रचार के लिए निकल जाते हैं। इसेक बाद रात में वापस आने पर फिर पिता की सीट पर चुनाव प्रचार करते हैं। 

इस तरह लोगों के बीच पहुंच रहे आजम 
आजम जेल में रहने के बावजूद अपने मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। उनके कुछ वीडियो और पत्र लगातार रामपुर के लोगों के बीच हैं। व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आजम के यह वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी सलीम खान समाजवादी पार्टी में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल