यूपी चुनाव के बीच वाराणसी में हुआ कार्यकर्ता समागम, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का हाथ

Published : Feb 12, 2022, 11:05 AM IST
यूपी चुनाव के बीच वाराणसी में हुआ कार्यकर्ता समागम, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का हाथ

सार

सरोज पांडेय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में देर रात तक महिलाएं बेधड़क सड़कों पर घूम रही है, क्योंकि पीएम मोदी तथा सीएम योगी जी के नेतृत्व में ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर यह संभव हो सका है। बिटिया पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और बिटिया की शादी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपए का अनुदान भी देगी। 

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा दक्षिणी विधानसभा कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। समागम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में देश को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया । एक कांग्रेसी नेत्री कहती है कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' परंतु वह हिजाब के ऊपर आज तक अपना स्पष्टीकरण नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि बिटिया लड़ने के लिए नहीं, बल्कि बिटिया की सुरक्षा करने के लिए होती है। "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया, जिस कारण से बेटी बेटे के अनुपात पहले से बेहतर हुई है।
 
सरोज पांडेय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में देर रात तक महिलाएं बेधड़क सड़कों पर घूम रही है, क्योंकि पीएम मोदी तथा सीएम योगी जी के नेतृत्व में ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर यह संभव हो सका है। बिटिया पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और बिटिया की शादी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपए का अनुदान भी देगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाहें काशी पर लगी है। काशी के कार्यकर्ता यहां पैदा होने पर सौभाग्यशाली है, साथ ही साथ इस दिव्य जगह को देश का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हीरा होता है।

कार्यकर्ता समागम के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोज पांडे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश में गौरव का काल चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा किए जा रहे गौरव काल को अनवरत जारी रखना है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व पूर्व महानगर अध्यक्ष मार्कंडेय तिवारी के साथ बबलू अग्रहरि, राजू केसरी, रतन वीर सिंह, चंद्र देव तिवारी, गौरव श्रीवास्तव सानू और सूर्यकांत मिश्रा आदि को माल्यार्पण कर, भाजपा का फटका पहनाकर विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

दक्षिणी के पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री श्यामदेव राय चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की रीति नीति को देखकर ही अन्य दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि काशी के कार्यकर्ताओं का कोई जोड़ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की आन - बान - शान कार्यकर्ता ही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि 7 मार्च तक चैन से नहीं बैठेंगे और कहा कि कार्यकर्ताओं को, भाजपा को जीतना क्यों जरूरी है, यह प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बताना और समझाना है, क्योंकि योगी - मोदी है तो मुमकिन हैं। कार्यकर्ता समागम को विधान परिषद सदस्य अशोक भवन, हर्षपाल कपूर, पूर्व उपनगर प्रमुख रतन सिंह, टी एस जोशी, नगर निगम में उपसभापति नरसिंह दास ने भी संबोधित किया।

Special Story: बागी नेता बढ़ा रहे समाजवादी पार्टी की मुश्किलें, बहुजन समाज पार्टी बन रही पहली पसंद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर