यूपी चुनाव: सतीश मिश्रा बोले- बसपा ही दे सकती है कानून का राज, SP और BJP करते हैं वोटों का ध्रुवीकरण

मैनपुरी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने बसपा प्रत्याशियों के लिए जनता को से वोट अपील की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। सभी ने मौजूदा भाजपा और पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। 

मैनपुरी: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने बसपा प्रत्याशी गौरवनंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बसपा ही प्रदेश को कानून का राज दे सकती है। सपा और भाजपा के राज में प्रदेश में कोई भी विकास नहीं हुआ। अपराधी दोनों ही सरकारों में खुलेआम घूमते हुए नजर आएं। जबकि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान समाज का हर वर्ग सुरक्षित था। 

सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं। 5 साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। जाति विशेष के लोगों के एनकाउंटर किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर की घटना को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। सतीश मिश्रा ने कहा कि किसानों को जीप से कुचलने के षडयंत्र में केंद्र सरकार के मंत्री को एसआईटी जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी बर्खास्त नहीं किया गया। 

Latest Videos

जनसभा में पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने भी जनता के समक्ष अपनी बाते रखीं। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। बहुजन समाज ने ही हमेशा प्रदेश की सरकार को बदला है। आज के समय में प्रदेश में समाज का हर वर्ग परेशान है। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इस दौरान बसपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिए सपा और भाजपा सरकार में कुछ भी नहीं हुआ है। प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगार है। भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के बजाए छीनने का काम किया है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह अब लड़ सकेंगे यूपी चुनाव, STF की एक रिपोर्ट के बाद यूं साफ हुआ रास्ता

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा यूपी चुनाव, अखिलेश-शिवपाल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts