यूपी चुनाव को लेकर बसपा ने सोमवार 31 जनवरी को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की। जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस लिस्ट में कासगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से उत्तर प्रदेश के तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों के एक और सूची जारी की गई। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कासगंज, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ। कुल 4 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा इस लिस्ट में की गई।
जारी की गई लिस्ट के अनुसार पार्टी ने कासगंज विधानसभा से मोहम्मद आरिफ, पीलीभीत से शाने अली, लखीमपुर खीरी निघासन से डॉ. आर ए उस्मानी और लखीमपुर खीरी कस्ता से हेमवती राज को प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से भी लिस्ट जारी कर 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।
मायावती हुई पूर्ववती कांग्रेस व मौजूदा भाजपा सरकार पर हमलावर
एक ओऱ जहां पार्टी की ओर से सोमवार को लिस्ट का ऐलान किया गया, वहीं दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पूर्ववर्ती केंद्र की कांग्रेस व भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। मायावती ने ट्वीट में लिखा कि, 'मा. राष्ट्रपति जी का बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त संसद में अभिभाषण नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला। पहले कांग्रेस ने ’गरीबी हटाओे’ के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा व दुर्दशा लगातार जारी है, क्यों?'
अपने अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा, भारत माता की सही में जय तभी होगी जब उसकी संतानें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से मुक्त सुखी व सम्पन्न होंगी, जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले वर्षों में लोगों के जीवन में तंगी व बदहाली बढ़ी है तथा गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहे हैं, यह घोर अनुचित।