UP Chunav 2022: SHO राजकुमार सिंह ने BJP प्रत्याशी दयाशंकर को दे डाली मंत्री बनने की बधाई, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एसएचओ राजकुमार सिंह आकर कहते दिख रहे हैं कि मैं आपका थानाध्यक्ष हूं, कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए आपका एस्कॉर्ट करने चला हूं, पहली बार। अब बलिया पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए बलिया क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिया गया है। 

बलिया: यूपी चुनाव में भले ही अभी सातवें चरण की वोटिंग बाकी हो और नतीजे 10 मार्च को आने हों, लेकिन कुछ लोगों से लगता है कि ये इंतजार नहीं हो पा रहा। यूपी पुलिस के एक अधिकारी और बलिया में SHO राजकुमार सिंह का वायरल वीडियो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। अभी यूपी में चुनावी नतीजे आए नहीं हैं लेकिन एसएचओ महोदय बलिया सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को न सिर्फ जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं, बल्कि उनके मंत्री बनने की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। 

बलिया के दुबहड़ थाना प्रभारी का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब बलिया पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए बलिया क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिया गया है। 

Latest Videos

वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एसएचओ राजकुमार सिंह आकर कहते दिख रहे हैं कि मैं आपका थानाध्यक्ष हूं, कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए आपका एस्कॉर्ट करने चला हूं, पहली बार। 

अब लोग यूपी और बलिया पुलिस को ट्विटर पर टैग करके वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठा रहे हैं इसके बाद अब पुलिस की तरफ से मामले की जांच की बात कही जा रही है। 

आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने बलिया सदर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले दिनों दयाशंकर सिंह ने ऐन वोटिंग से पहले की रात पर अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया था. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद माफिया और सपा प्रत्याशी को इसके लिए आरोपित किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश