UP Chunav 2022: SHO राजकुमार सिंह ने BJP प्रत्याशी दयाशंकर को दे डाली मंत्री बनने की बधाई, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एसएचओ राजकुमार सिंह आकर कहते दिख रहे हैं कि मैं आपका थानाध्यक्ष हूं, कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए आपका एस्कॉर्ट करने चला हूं, पहली बार। अब बलिया पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए बलिया क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिया गया है। 

बलिया: यूपी चुनाव में भले ही अभी सातवें चरण की वोटिंग बाकी हो और नतीजे 10 मार्च को आने हों, लेकिन कुछ लोगों से लगता है कि ये इंतजार नहीं हो पा रहा। यूपी पुलिस के एक अधिकारी और बलिया में SHO राजकुमार सिंह का वायरल वीडियो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। अभी यूपी में चुनावी नतीजे आए नहीं हैं लेकिन एसएचओ महोदय बलिया सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को न सिर्फ जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं, बल्कि उनके मंत्री बनने की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। 

बलिया के दुबहड़ थाना प्रभारी का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब बलिया पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए बलिया क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिया गया है। 

Latest Videos

वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एसएचओ राजकुमार सिंह आकर कहते दिख रहे हैं कि मैं आपका थानाध्यक्ष हूं, कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए आपका एस्कॉर्ट करने चला हूं, पहली बार। 

अब लोग यूपी और बलिया पुलिस को ट्विटर पर टैग करके वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठा रहे हैं इसके बाद अब पुलिस की तरफ से मामले की जांच की बात कही जा रही है। 

आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने बलिया सदर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले दिनों दयाशंकर सिंह ने ऐन वोटिंग से पहले की रात पर अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया था. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद माफिया और सपा प्रत्याशी को इसके लिए आरोपित किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna