यूपी चुनाव: सपा में शामिल हुए BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

यूपी चुनाव के बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने आयोजित सभा के दौरान सपा की सदस्यता ग्रहण की। मयंक जोशी के साथ ही पूर्व आईएएस फतेहबहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 10:09 AM IST

आजमगढ़: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने आखिरकार समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली। आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने मंच पर मयंक का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व IAS अफसर फतेह बहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली। अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि इन दोनों ही नेताओं के सपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने शनिवार को ही आजमगढ़ में भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन के दौरान जनता से सवाल करते हुए कहा कि बताओ बीजेपी के लोगों ने झूठ बोला कि नहीं बोला, किसानों की आय की दोगुनी की बात करीं लेकिन आज 5 साल में डबल इंजन सरकार ने किसानों की आय दोगुनी नहीं की। किसान आज भी परेशान है। इनकी सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी से भी परेशान है। सब मंहगा कर दिया डीजल-पेट्रोल, किसानों को खाद नहीं मिली, डीएपी नहीं मिल रही। इस बार किसान भी उसी तरह से इनके खिलाफ वोट करेंगे जैसे डीएपी नहीं मिली तो इस बार बीजेपी को वोट भी नहीं मिलने जा रहा । 

पुरानी कहावत से बीजेपी को लिया आड़े हाथ 
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी कहां पहुंच गई। आज हर घर में बेरोजगार बैठा है, 5 साल से नौजवान नौकरी का इंतजार कर रहे है। नौकरी नहीं दी, जहां रोजगार नौकरी मिल भी जाता तो सब बेच दिया कि नहीं। यह लोग वो थे जिन्होंने कहा कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में चलेगा, जैसे ही सरकार में आए हवाई जहाज बेच दिया। हवाई अड्डा, रेलगाड़ी, रेलवे स्टेशन की कीमती जमीन बेच दी, रेलवे स्टेशन, पानी के जहाज, बंदरगाह सब बेच रहे  बेच दिेए। सब बेच इसलिए रहे कि आपने पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी न रहेगा बांस, न रहेगी बांसुरी। जब सब बिक जाएगा तो नौकरी रोजगार नहीं देगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- छलिया बनाम बलिया का है ये चुनाव

Share this article
click me!