'हत्या इंदिरा-राजीव की हो सकती तो तुम उनसे बड़े नेता नहीं', यूपी चुनाव के बीच BJP सांसद को मिली धमकी

यूपी चुनाव के बीच कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सऱण सिंह को धमकी मिली है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसके बाद मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह धमकी पत्र भेजकर दी गई है। 

गोंडा: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यहां मुस्लिमों पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को धमकी मिली है। बीजेपी सांसद और उनके पूरे परिवार को नेस्तनाबूत करने की धमकी दी गयी है। धमकी देने वाले ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को स्पीड पोस्ट भेजा है। 

सांसद को भेजे गए स्पीड पोस्ट में मिर्च पाउडर के साथ धमकी भरा पत्र भेजा गया है। मिर्च पाउडर भेजने में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी का नाम सामाने आया है। आपको बता दें कि त्रिलोकी नाथ तिवारी कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। तहरीर मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी पर नवाबगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

Latest Videos

'पत्र में लिखा तुम्हारा बचना मुमकिन नहीं'
पत्र में कहा गया कि वैसे तुम काफी पहले से मुस्लिम आतंकवादियों के निशाने पर हो। बस उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे। लिहाजा तुम बचते रहे। लेकिन अब तुम्हारा बचना मुमकिन हीं है। जितनी चाहे सुरक्षा रखो हत्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हो सकती है तो तुम अभी उनसे बड़े नेता नहीं हुए हो। तुम्हे और तुम्हारे परिवार को नेस्तनाबूद करना हमारे बाएं हाथ का खेल है। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 
नवाबगंज थाना पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्रिलोकीनाथ तिवारी करनैलगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'