
गोंडा: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यहां मुस्लिमों पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को धमकी मिली है। बीजेपी सांसद और उनके पूरे परिवार को नेस्तनाबूत करने की धमकी दी गयी है। धमकी देने वाले ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण को स्पीड पोस्ट भेजा है।
सांसद को भेजे गए स्पीड पोस्ट में मिर्च पाउडर के साथ धमकी भरा पत्र भेजा गया है। मिर्च पाउडर भेजने में कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी का नाम सामाने आया है। आपको बता दें कि त्रिलोकी नाथ तिवारी कर्नलगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मामले को लेकर सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। तहरीर मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी पर नवाबगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है।
'पत्र में लिखा तुम्हारा बचना मुमकिन नहीं'
पत्र में कहा गया कि वैसे तुम काफी पहले से मुस्लिम आतंकवादियों के निशाने पर हो। बस उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे। लिहाजा तुम बचते रहे। लेकिन अब तुम्हारा बचना मुमकिन हीं है। जितनी चाहे सुरक्षा रखो हत्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हो सकती है तो तुम अभी उनसे बड़े नेता नहीं हुए हो। तुम्हे और तुम्हारे परिवार को नेस्तनाबूद करना हमारे बाएं हाथ का खेल है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नवाबगंज थाना पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्रिलोकीनाथ तिवारी करनैलगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।