यूपी चुनाव: बसपा ने प्रत्याशी बदलकर बागी पूर्व विधायक की पत्नी को बनाया उम्मीदवार, सपा को बड़ा झटका

Published : Jan 29, 2022, 10:30 AM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 10:42 AM IST
यूपी चुनाव: बसपा ने प्रत्याशी बदलकर बागी पूर्व विधायक की पत्नी को बनाया उम्मीदवार, सपा को बड़ा झटका

सार

फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी को बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से उन्हें सिरसागंज सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। 

फिरोजाबाद: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से बबलू कुमार उर्फ गोल्डी राठौर व सिरसागंज विधानसभा से पूर्व चेयरमैन ठाकुर राघवेंद्र सिंह का टिकट ऐनवक्त पर काट दिया है। हालांकि इस बीच सपा से पूर्व विधायक अजीम की पत्नी को बसपा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सिरसागंज से पंकज मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है। इस बारे में बसपा के जोन कोऑर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने खुद जानकारी दी है। 

सपा ने पूर्व विधायक रहे अजीम भाई इस बार खुद बागी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पार्टी ने उनके साथी सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने अपनी नाराजगी खुले मंच पर भी जाहिर कर दी है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल करते हुए उन्होंने गुस्से का इजहार किया और लोगों के साथ की अपील की। इस वीडियो में पूर्व विधायक ने उस घटना का भी जिक्र किया जब वह 19 माह जेल में रहे थे। 

साजिया ने पहले ही खरीद दिया था नामांकन पत्र 
सपा की ओर से प्रत्याशियों न बनाए जाने के बाद साजिया हसन ने निर्दलीय के रूप में नामांकन खरीद लिया था। हालांकि बबलू कुमार उर्फ गोल्डी राठौर का नाम सामने आते ही गुरुवार को बसपा ने जिले की 5 विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषित सूची में बदलाव शुक्रवार को नए नाम जारी कर दिए। 

जोन कोऑर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को फिरोजाबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा बसपा ने कर दी। पूर्व चेयरमैन ठाकुर राघवेंद्र सिंह का टिकट काटकर पंकज मिश्रा को नया उम्मीदवार बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नाम बदले जाने का निर्णय पार्टी की ओर से काफी विचार के बाद लिया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपील की है कि सभी कार्यकर्ता घोषित प्रत्याशी के लिए प्रचार में एकजुट होकर लग जाए।

यूपी चुनाव 2022: बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची की जारी, देखें पूरी लिस्ट 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में किसानों की पैदावार होगी अब डबल, योगी सरकार दे रही ऐसे शानदार बीज
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के 100 वर्ष: 'संस्कृति ही राष्ट्र की आत्मा है'- CM योगी आदित्यनाथ