सार
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बसपा ने 53 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस सूची में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में बसपा के कुछ दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल है जो इस बार चुनावी मैदान में हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 53 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट (BSP Candidate List) में बसपा ने पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने पीलीभीत के बीसलपुर से अनीस खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है।
बीकेटी से पूर्व राज्यमंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी को मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनीनगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैन्ट से अनिल पाण्डेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया गया है। बीकेटी से उम्मीदवार बनाए गए सलाउद्दीन सिद्दीकी पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके हैं।
सीतापुर से प्रत्याशियों का ऐलान
सीतापुर की महोली सीट से राजेंद्र कमार वर्मा, सीतापुर सीट से खुर्शीद अन्सारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहरपुर से मोहम्मद जुनैद अन्सारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मोसम अम्मार रिजवी औऱ मिश्रिख से श्याम किशोर को टिकट दिया गया है।
बांगरमऊ से राम किशोर पाल को मिला टिकट
उन्नाव की बांगरमऊ से राम किशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम, मोहान से विनय चौधरी, उन्नाव से देवेंद्र सिंह, भगवन्तनगर से प्रेम सिंह चन्देल, पुरवा से विनोद कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।