
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरु कर दिया है। बुधवार को प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। ब्रजेश पाठक को पार्टी की ओर से कैंट सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद वह समर्थकों संग अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे।
लखनऊ पश्चिम से सपा प्रत्याशी अरमान खान, बीकेटी से गोमती यादव, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया ने भी पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। इससे पहले मंगलवार को ही अंब्रीश पुष्कर ने पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया था।
अखिलेश सरकार ने मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने सरोजिनीनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी ने कैंट सीट से नामांकन होल्ड करवा दिया है। जिसके बाद एक बार फिर से नए उम्मीदवार के तौर पर यह चर्चाएं होने लगी है कि मयंक जोशी पार्टी में आ सकते हैं। पूर्व में भी मयंक जोशी के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि बाद में कैंट से अन्य नाम का ऐलान हुआ था। पार्टी ने कैंट के साथ ही लखनऊ मध्य से भी प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का टिकट होल्ड करवा दिया है। उनकी जगह भी नए प्रत्याशी उतारने की चर्चा है।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच लखनऊ की ज्यादातर सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी तकरीबन सभी राजनीतिक दलों द्वारा किया जा चुके हैं। जिसके बाद प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से हाल ही में जारी की गयी लिस्ट के बाद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
यूपी चुनाव की लीला, जेल में पति और राजनीतिक विरासत संभावने को चुनावी मैदान में पत्नियां
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।