यूपी चुनाव: चंद्रशेखर बोले- जब तक महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुंचेंगी, सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा

यूपी चुनाव के बीच चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा पर निशाना साधा है। चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में स्थानीय मुद्दों से दूर रही। इस बार के चुनाव में समाज के हर वर्ग को जागरूक रहकर मतदान करना होगा। आजाद समाज पार्टी हर वर्ग की आवाज है। 

गोरखपुर: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीते पांच साल में सरकार ने स्थानीय मुद्दों से दूरी बनाए रखी। चंद्रशेखर का दावा है कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। जिसका फायदा सीधे तौर पर उन्हें मिलेगा। 

चंद्रशेखर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के बीच कहा कि मानबेला और पोखरभिंडा के किसानों की जो जमीन जीडीए ने अधिगृहित की उनका उचित मुआवजा नहीं मिला। जलभराव की समस्या भी बनी हुई है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानों को तोड़ा गया, यह मुद्दा आम आदमी को पीड़ित करने वाला है। 

Latest Videos

आज हर वर्ग परेशान है। गरीब और कमजोर वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। शहर विधानसभ में कई अफसर नियम विरुद्ध तरीके से न सिर्फ यहां जमे हुए है बल्कि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं। कुछ अफसरो को हटाने को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा गया है। 

'जब सदन पहुंचेंगी महिलाएं तब होगा सम्मान'
चंद्रशेखर ने कहा कि महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं जब तक नहीं पहुंचेंगी तब तक उनका सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा। समाज में हर वर्ग को जागरुक होकर मतदान करना होगा। आजाद समाज पार्टी हर वर्ग की आवाज है। 

आपको बता दें कि चंद्रशेखर चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी पूनम गुप्ता के रोड शो में बड़हलगंज के आंबेडकर तिराहे पर पहुंचे थे। चंद्रशेखर ने कहा कि जब तक सदन में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व नहीं बढ़ेगा तब तक महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दलित वर्ग किसी के भी बहकावे में आने वाला नहीं है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

यूपी चुनाव में BJP की समस्या बढ़ा रहीं संघमित्रा मौर्य समेत इन नेताओं के खिलाफ जल्द हो सकता है एक्शन

यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna