देवरिया में सीएम योगी बोले- आज हर दल यूपी चुनाव में परिवारवाद से उठकर गरीब कल्याण की कर रहा है बात

यूपी चुनाव के बीच देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज हर दल परिवारवाद से उठकर गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहा है। लेकिन इनसे सवाल किया जाना चाहिए की जब इन लोगों की सरकार थी तब उन्होंने इन कार्यों को पूरा क्यों नहीं किया। 

देवरिया: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने देवरिया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। पांच चरण के मतदान के बाद यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे निकल चुकी होगी। इसके बाद हमें छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए तैयार रहना है। हम छठे और सातवें चरण में 300+ की ओर बढ़ेंगे। पांच वर्ष में भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है। 

सीएम योगी ने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, मत और मजहब से जुड़े जो एजेंडे पहले चल रहे थे उनसे हटकर जो कार्य देश और राज्य में हुआ उसने चुनावी मुद्दों को बदल दिया है। आज हर दल परिवारवाद से उठकर गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहा है। लेकिन इनसे सवाल किया जाना चाहिए की जब इन लोगों की सरकार थी तब उन्होंने इन कार्यों को पूरा क्यों नहीं किया। 

Latest Videos

संजय निषाद ने कहा- हर घर तक पहुंच रहा राशन

इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी से मिलने गया तो उन्होंने पूछा कि क्या चाहते हो? मैंने गुहार लगाई की गरीब के दरवाजे तक अनाज पहुंच जाए। जिसके बाद आज आप देख सकते हैं सभी के दरवाजे पर अनाज पहुंचाने का काम हुआ है। मुस्लिम भी आज कहता है कि ऊपर अल्लाह और नीचे मल्लाह है। सपा बसपा ने वोट तो ले लिया था लेकिन हमारा मकान और हमारी समस्याओं का ध्यान नहीं दिया। लेकिन भाजपा ने जनता के हित में काम किया है। संजय निषाद ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में हम पर कई अत्याचार हुए। सपा की साइकिल हत्यारी है। हमें सपा को प्रदेश से खत्म करना होगा। हमारे समुदाय ने तय किया है कि प्रदेश में फिर से कमल खिलाना है। भाजपा ने जो भी वादे चुनाव से पहले किए थे चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य की लेकिन हर वादे को पूरा किया गया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts