यूपी चुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सपा की संवेदना बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं, आतंकवादियों के साथ है

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी ने पिपराइच विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पिपराइच चीनी मिल बंद कर दी थी और बाद में मिल औने-पौने दाम पर बेंच दी गयी। तब हम लोगों ने मिल को चलाने के लिए आंदोलन किया था। भाजपा सरकार आयी तो हमने नयी चीनी मिल स्थापित की।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद के पिपराइच विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बेइमानी और भ्रष्टाचार सपा का संस्कार रहा है। सपा की संवेदना कभी युवाओं, नौजवानों और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए नही बल्कि आतंकवादियों के साथ रही है। इसलिए सत्ता में आते ही सपा ने सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिये थे। हमारी संवेदना किसानों, नौजवानों और महिलाओं की सुरक्षा है। हमने जो कहा उसे पूरा किया। अगले पाँच साल में हर परिवार के एक नौजवान को सरकारी नौकरी अथवा रोजगार उपलब्ध कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी, सोमवार को पिपराइच में पार्टी प्रत्याशी व विधायक महेन्द्र पाल सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद यह साबित हो चुका है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी है। छठे और सातवें चरण में भाजपा केवल छक्का लगाने आयी है। अपने इस स्कोर को हर हाल में बढ़ाकर तीन सौ पार के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पार्टी आपके बीच में है। भाजपा ने 2017 में जो कहा उसे करके दिखाया है। अयोध्या में आज भव्य राममंदिर बन रहा है। एयर और सड़क कनेक्टिविटी अच्छी हो चुकी है। गोरखपुर से हवाई जहाज की 14 उड़ाने हो रही है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी उड़ान शुरू हो चुकी है।

Latest Videos

सीएम योगी ने सपा प्रत्याशी पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पलटी मारने वाले कभी हितैषी नहीँ हो सकते हैं। ऐसे लोग अवसरवादी हैं और उन्हें सत्ता का साथ चाहिए। वह चाहते ही नहीं हैं कि विकास हो। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पिपराइच चीनी मिल बंद कर दी थी और बाद में मिल औने-पौने दाम पर बेंच दी गयी। तब हम लोगों ने मिल को चलाने के लिए आंदोलन किया था। भाजपा सरकार आयी तो हमने नयी चीनी मिल स्थापित की। इस मिल में अभी बहुत कुछ बनना है। हम नहीँ चाहते हैं कि यहाँ के लोगों को विकास के लिए किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े। यहाँ के नौजवान कहीं जाएं तो पिपराइच और गोरखपुर की पहचान बनीं रहे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फर्टिलाइजर, एम्स और मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर प्रारंभ हो चुका है। इंसेफेलाइटिस का समाधान हो चुका है। पिपराइच चीनी मिल स्थापित होने से सर्वाधिक लाभ किसानों को हो रहा है। उन्होंने पिपराइच की जनता को आश्वस्त किया कि प्रदेश आगे बढ़ रहा है, आप भी बिना भय और डर के काम कीजिये। सरकार आपके साथ है। विकास भी होगा और बुलडोजर भी चलता रहेगा।

उत्साहित जनता से संवाद करते हुए योगी ने कहा कि क्या 2017 से पहले बिजली आती थी? अब आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबको फ्री में वैक्सीन दे रही है। लेकिन सपा-बसपा की सरकार होती तो सारा वैक्सीन बाजार में बिक जाता और जनता को कुछ नहीं मिलता। हमने तय किया है कि फ्री में राशन, तेल और नमक तो दे ही रहे हैं होली और दिवाली पर हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को फ्री में एक-एक सिलेंडर भी देंगे। 60 साल के ऊपर की माताओं-बहनों को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा भी देंगे। गरीब बेटी की शादी के लिए मिलने वाली 51 हजार की राशि को बढ़ाकर एक लाख करेंगे। अभी हम प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं, जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की है। अगले पाँच साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे और इसका खर्चा भी सरकार उठाएगी।

जनसभा को सांसद रवि किशन शुक्ल, भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह, पूर्व मंत्री जितेंद्र जायसवाल उर्फ पप्पू भइया, उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, आनंद शाही, अरूण शुक्ल, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र जायसवाल आदि ने संबोधित किया।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun