सार
यूपी चुनाव प्रचार को लेकर सपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माईनर निवासी मनीष केसरी, ओड़हथा निवासी सचिन पांडेय और शाहगंज निवासी सुशील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता को धमकी मिली है। सपा नेता को यह धमकी यूपी चुनाव में प्रचार करने को लेकर मिली है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस घटना को लेकर गाली-गलौज का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नेता समाजवादी युवजन सभा के विधानसभा सचिव हैं।
मामले को लेकर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भगवास गांव निवासी स्वेत सिंह पटेल पुत्र सूर्यमणि सिंह ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके घर आए। उन लोगों ने स्वेत सिंह पर सपा के पक्ष में प्रचार ने करने और भाजपा के लिए प्रचार करने का दबाव बनाया।
हालांकि जब सपा नेता द्वारा ऐसा करने से मना किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद फोन कॉल के माध्यम से भी सपा नेता को धमकी दी गई। जिसके बाद सपा नेता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माईनर निवासी मनीष केसरी, ओड़हथा निवासी सचिन पांडेय और शाहगंज निवासी सुशील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा स्वेत सिंह पटेल की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस टीम विवेचना में लगी हुई है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं