यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी का ट्वीट- विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी का एक ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के साथ की एक फोटो पोस्ट करते हुए कुछ लाइने लिखी हैं। लिखा गया है पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने... कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी,  घोषित यह परिणाम है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 12:01 PM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की चुनाव को लेकर जारी तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनाव में को लेकर पूरी तरह से इस कवायद में जुटे हुए हैं कि किस तरह से 2022 में अपनी सरकार  बनाई जाए। हालांकि इस बीच सीएम योगी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने राष्ट्रधर्म और और घोषित परिणाम को लेकर कुछ लाइनें लिखी हैं। 

सीएम योगी अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने... कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी,  घोषित यह परिणाम है॥' इस ट्वीट के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ वाली एक फोटो भी लगाई है। 

Latest Videos

सीएम योगी का यह ट्वीट पहले चरण के मतदान से पहले आया है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। जिसमें प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह में मतदान होगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

हिजाब विवाद पर डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- इतिहास के पन्नों में सिमट रही कांग्रेस हरकतों से बाज नहीं आ रही

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर