UP Chunav 2022: CM योगी रविवार को लखीमपुर खीरी में करेंगे 5 सभाएं, तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी

भाजपा प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी निघासन व धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली ढखेरवा चौराहे पर सुबह 11:15 करेंगे। इसके बाद गोला विधानसभा क्षेत्र की रैली पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर 12:30 बजे, मोहम्मदी विधानसभा की रैली कस्बे के रामलीला मैदान पर डेढ़ बजे, कस्ता विधानसभा की रैली कस्ता कस्बे के चौराहे पर ढाई बजे और अंत में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में शाम 3:30 बजे होगी।


लखीमपुर खीरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को जिले में पांच सभाएं संबोधित करेंगे। फिलहाल लखीमपुर में होने वाली उनकी रैली स्थगित हो गई है। अब वह सदर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त चुनावी रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी निघासन व धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली ढखेरवा चौराहे पर सुबह 11:15 करेंगे। इसके बाद गोला विधानसभा क्षेत्र की रैली पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर 12:30 बजे, मोहम्मदी विधानसभा की रैली कस्बे के रामलीला मैदान पर डेढ़ बजे, कस्ता विधानसभा की रैली कस्ता कस्बे के चौराहे पर ढाई बजे और अंत में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में शाम 3:30 बजे होगी।

Latest Videos

तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान शूरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं। 

तीसरे चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैंच. सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

UP Chunav 2022: तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, अखिलेश-शिवपाल समेत इन नेताओं की साख दांव पर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina