यूपी चुनाव के लिए बिना अनुमति वाराणसी में हार्दिक पटेल ने लगाई चौपाल, दर्ज हो सकता है मुकदमा

वाराणसी में बिना अनुमति चौपाल लगाने को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। हार्दिक पटेल ने रतनपुर गांव पहुंचकर चुनावी चौपाल लगाई थी। इस मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 4:58 AM IST

वाराणसी: गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। रविवार को उन्होंने वाराणसी (Varanasi) के रतनपुर गांव में चौपाल लगाई। यहां बिना अनुमति के चौपाल लगाने को लेकर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे थानाध्यक्ष बड़ागांव रामबाबू पटेल मामले की जांच में लगे हुए हैं। 
गौरतलब है कि रविवार को गुजरात कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल चुनाव प्रचार के लिए बनारस आए थे। हार्दिक ने पटेल समुदाय के लोगों के बीच पिंडरा के रतनपुर गांव में चौपाल लगाई थी। इस दौरान वह केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर दिखाई दिए थे। हालांकि इसी चौपाल को लेकर उनकी समस्या बढ़ती दिख रही है। 
थानाध्यक्ष बड़ागांव के अनुसार बिना अनुमति के चौपाल लगाने की सूचना पर फ्लाईंग स्क्वायड और स्टेटिक टीम मौके पर पहुंची है। जांच पड़ताल की जा रही है। यदि जांच में दोषी पाया जाएगा और आचार संहिता का उल्लंघन मिलेगा तो हार्दिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

हार्दिक ने पुलिस पर लगाया था यह आरोप 

Latest Videos

 

वाराणसी में हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के नौजवान यहां आए पढ़े लिखे और रोजगार मिले लेकिन यहां पर पुलिस द्वारा कोई भी विपक्ष का कार्यक्रम होता है। उसे सरकारी आदेश पर रोकने का कार्य किया जाता है उस कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाता उत्तर प्रदेश में पुलिस तंत्र सरकार आम जनता और आम पार्टियों पर हावी हो रहा है। और यह लोग सिर्फ डराने और धमकाने का कार्य करते हैं। पटेल ने गुजरात की बात उठाते हुए कहा कि जिस तरह गुजरात में पुलिस के आगे करके सारे काम किए जाते थे उसी तरह उत्तर प्रदेश में योगी सरकार काम कर रही है।

यूपी चुनाव: मोदी के गढ़ पहुंचे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, BJP को बताया गुंडा पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर