यूपी चुनाव: केशव प्रसाद मोर्य बोले- इस बार जीतने के बाद हमेशा के लिए दफन होगा गुंडाराज

यूपी चुनाव के बीच बस्ती में जनसभा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हम 400 सीटे जीतेंगे। आप लोग बताइए कि क्या वह बस्ती में कोई सीट जीत रहे हैं। अखिलेश यादव करहल से भी चुनाव हार रहे हैं।

बस्ती: यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी बस्ती (PM Modi Basti) में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने वहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांचवे चरण का मतदान जारी है। छठे चरण में जब आपके यहां मतदान होगा। भाजपा गठबंधन ऐतिहासिक मतों से आगे बढ़ रहा है। 2017 के पहले यहां गुंडाराज था। लेकिन भाजपा राज में गुंडाराज खत्म किया है। इस बार चुनाव जीतने के बाद गुंडाराज सदा-सदा के लिए दफन होने वाला है। पीएम मोदी को अगर सबसे ज्यादा किसी की चिंता रहती है तो वह गरीबों की रहती है। अगर आपने पहले कमल न खिलाया होता तो गरीब का मकान न बन पाता, लोगों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन और बिजली की सुविधा न मिल पाती। 

'करहल से चुनाव हार रहे अखिलेश'
अखिलेश यादव कहते हैं कि हम 400 सीटे जीतेंगे। आप लोग बताईए कि क्या वह बस्ती में कोई सीट जीत रहे हैं। अखिलेश यादव करहल से भी चुनाव हार रहे हैं। जो 400 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं उनसे यही कहना है कि अगर वह 40 भी जीत जाए तो बड़ी बात है। अखिलेश यादव कहते हैं यह नई सपा है। लेकिन यह वही सपा है। चुनाव घोषित होने के साथ ही सपा के गुंडे अपराधी सड़क पर आने लगे थे। अखिलेश भले ही 400 सीटों का वादा कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उन्हें सपने ने खाली 400  सीटे दिख रही हैं। 

Latest Videos

केशव प्रसाद ने कहा कि 2017 के चुनाव में अखिलेश यादव सीएम थे कहते थे हम 300 से ज्यादा सीटे जीत रहे हैं। लेकिन जनता ने उन्हें 47 सीटों पर समेट दिया। 2019 में अखिलेश यादव पीएम बनने का सपना देखने लगे। अखिलेश यादव ने बुआ से समझौता भी कर लिया। अखिलेश यादव ने सोचा कि दिल्ली से पीएम मोदी को हटाकर खुद बैठ जाएंगे। लेकिन जनता ने फिर उन्हें समेट दिया। अखिलेश यादव जी आपकी विदाई की बेला है। 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी हो जाएगा। अखिलेश यादव बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। सपा सरकार में जितनी भर्तिया होती थी वह रिश्वत के दम पर होती थी। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी को भी नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ी। 

'रोजगार नहीं गुंडागर्दी का लाइसेंस देंगे अखिलेश'
अखिलेश यादव कहते हैं कि हम रोजगार देंगे। वह रोजगार नहीं लोगों के हाथों में गुंडागर्दी का लाइसेंस देंगे। 2012 से 2017 का इतिहास था का जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें बैठा गुंडा का नारा जनता भूली नहीं है। जो कभी कच्चे घर में नहीं रहा उसे गरीबी का दर्द नहीं पता होगा। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबी में जीवन यापन किया इसलिए उन्हें कष्ट पता है। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि महिलाओं की समस्या का निदान होगा। आप लोग खुद देखिए हर घर के बाहर शौचालय बना हुआ है। बरसात के महीने में कच्चे मकान में जब पानी टपकता था तो काफी कष्ट होता था। लेकिन सभी को पक्का मकान बनाने का काम किया गया है। पीएम मोदी जितना समय गरीबों के लिए सोचते हैं शायद ही कोई और सोचता हो। गांव की जनता ने कभी भी बिजली लगने को लेकर नहीं सोचा था लेकिन आज हर घर में बिजली पहुंची है। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए सोचा है इसलिए सभी के घर में बिजली पहुंची है। 2017 से 2022 तक की सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन ने अच्छे काम किए। लेकिन यह ट्रेलर मात्र था असली पिक्चर 2022 के बाद आपको देखने को मिलेगी। 

पीएम मोदी लगातार गरीबों का ध्यान दे रहे हैं। चुनाव के बीच में ही हमें इसको लेकर निर्देश प्राप्त हुआ। दूसरी पारी में 10 मार्च के बाद होली से पहले उज्जवला योजना में जिन्हें सिलेंडर दिया गया है उन्हें एक-एक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। पहले जब घर का राशन खत्म हो जाता था तो हम उधार लेकर राशन लाते थे। लेकिन दो साल से इतना राशन मिला है कि घर की बखारी भर गई है। 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। यह सुविधा अगर आपने कमल का फूल नहीं खिलाया होता तो न मिलती। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina