यूपी चुनाव: प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

Published : Feb 27, 2022, 12:19 PM IST
यूपी चुनाव: प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

सार

यूपी चुनाव के बीच गुलशन यादव पर यह हमला कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर के पास हुआ है। हालांकि इस हमले में गुलशन यादव बच गई, उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मतदान केंद्र के पास मौजूद फोर्स ने इस दौरान हमलावरों को वहां से दौड़ाया। हमलावर बचकर खेत के रास्ते भाग निकले।

प्रतापगढ़: यूपी चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बीच सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले का मामला सामने आया है। गुलशन यादव पर यह हमला कुंडा विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर के पास हुआ है। हालांकि इस हमले में गुलशन यादव बच गई, उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हमले का आरोप सपा के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राया भैया के समर्थकों पर लगाया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ में कुंडा पहाड़पुर पर बने मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस घटना ने उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। 

पुलिस ने हमलावरों को दौड़ाया 
मतदान केंद्र के पास मौजूद फोर्स ने इस दौरान हमलावरों को वहां से दौड़ाया। हमलावर बचकर खेत के रास्ते भाग निकले। घटना की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स  लेकर मौके पर पहुंचे। इस बीच तकरीबन आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। 
गुलशन समर्थकों ने दूसरे पक्ष की भी पिटाई की 
घटना के बाद पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक समर्थक आता हुआ दिखाई दिया। गुलशन के समर्थकों ने उसे भी पीटना शुरु कर दिया। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को जारी है। पांचवे चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।.

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए