यूपी चुनाव: आगरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- 15 साल तक कागज पर चले उद्योग, घर में भरे गए सरकारी रुपए

केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा में सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक सपा, बसपा ने विकास के नाम पर अपहरण उद्योग चलाया। कागजों पर पुल और सड़क का निर्माण हुआ और सरकारी रुपयों को घरों में भरा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 1:29 PM IST / Updated: Feb 04 2022, 07:00 PM IST

आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 15 वर्षों तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विकास के नाम पर अपहरण उद्योग चलाया है। कागजों पर सड़क और पुल बनाए गए। जबकि सरकारी खजानों से अपने घर भरने का काम किया गया। गरीबों की जमीन पर कब्जे हुए और गुंडे निरंकुश हुए। राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी उस दौरान जमकर हुईं। प्रदेश में उस दौरान जमकर भ्रष्टाचार फैलाया गया और दंगा करवाया गया। बहन, बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन डबल इंजन की सरकार अब प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आगरा की तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान फतेहपुर सीकरी में चौधरी बाबूलाल, फतेहाबाद के धिम श्री में छोटेलाला वर्मा और बाह विधानसभा क्षेत्र के जरारा में पक्षालिका सिंह के लिए मतदाताओं से वोट अपील की गई। संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीकरी की पानी की समस्या के समाधान के लिए सभी को आश्वस्त किया। इसी के साथ सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाने का काम भी वहां किया गया। 

Latest Videos

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर ने याद दिलाया है कि जैसे आपने मेरा मस्तक नहीं झुकने दिया वैसे ही मैं आपका सिर भी नहीं झुकने दूंगा। 

केशव प्रसाद मौर्य ने दिए यह मंत्र 
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप यह मंत्र याद कर लें मोदी है तो मुमकिन है और भाजपा है तो विश्वास है। डिप्टी सीएम ने यहां अपना पुराना नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि 100 में 60 फीसद वोट हमारा है। और बाकी में बंटवारा है। बंटवारे में भी हिस्सा हमारा है। 

 

रुद्राक्ष माला के सोने से महंगा है सीएम योगी के कान का कुण्डल, रिवाल्वर और राईफल भी हैं मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?