केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा में सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक सपा, बसपा ने विकास के नाम पर अपहरण उद्योग चलाया। कागजों पर पुल और सड़क का निर्माण हुआ और सरकारी रुपयों को घरों में भरा गया।
आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 15 वर्षों तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विकास के नाम पर अपहरण उद्योग चलाया है। कागजों पर सड़क और पुल बनाए गए। जबकि सरकारी खजानों से अपने घर भरने का काम किया गया। गरीबों की जमीन पर कब्जे हुए और गुंडे निरंकुश हुए। राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी उस दौरान जमकर हुईं। प्रदेश में उस दौरान जमकर भ्रष्टाचार फैलाया गया और दंगा करवाया गया। बहन, बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन डबल इंजन की सरकार अब प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आगरा की तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान फतेहपुर सीकरी में चौधरी बाबूलाल, फतेहाबाद के धिम श्री में छोटेलाला वर्मा और बाह विधानसभा क्षेत्र के जरारा में पक्षालिका सिंह के लिए मतदाताओं से वोट अपील की गई। संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीकरी की पानी की समस्या के समाधान के लिए सभी को आश्वस्त किया। इसी के साथ सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाने का काम भी वहां किया गया।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर ने याद दिलाया है कि जैसे आपने मेरा मस्तक नहीं झुकने दिया वैसे ही मैं आपका सिर भी नहीं झुकने दूंगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने दिए यह मंत्र
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप यह मंत्र याद कर लें मोदी है तो मुमकिन है और भाजपा है तो विश्वास है। डिप्टी सीएम ने यहां अपना पुराना नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि 100 में 60 फीसद वोट हमारा है। और बाकी में बंटवारा है। बंटवारे में भी हिस्सा हमारा है।
रुद्राक्ष माला के सोने से महंगा है सीएम योगी के कान का कुण्डल, रिवाल्वर और राईफल भी हैं मौजूद