यूपी चुनाव: सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया संवाद, जीत के लिए जनता से की ये अपील

सिराथू की जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया। इस दौरान वह विपक्ष के प्रत्याशियों पर हमलावर भी दिखे। नुक्कड़ जनसभा के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार जनता के हित में कार्य किया है। 

कौशांबी: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सिराथू की सैनी सब्जी मंडी में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने वहां आम जनमानस से भी मुलाकात की। नुक्कड़ सभा के माध्यम से केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपील की कि सभी लोग परिवार के साथ कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं। 

 

आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार चुनावी अभियान को धार देने में लगे हुए हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य सीटों पर भी जाकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। हालांकि इस बीच वह सिराथू विधानसभा के लोगों को भी समय देना नहीं भूल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सिराथू की सैनी सब्जी मंडी पहुंचकर नुक्कड़ जनसभा की। इस दौरान सब्जी मंडी में कार्यरत पार्टी के कार्यकर्ता, आम जन से संवाद स्थापित किया गया। संवाद के दौरान भाजपा की तमाम उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया। 

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया
अपने संवाद के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जनकारी दी। इसी के साथ उनसे अपील की कि वह इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। जनता से अपील के बीच उन्होंने 10 में 60 हमारा और 40 के बंटवारे में भी अपना हिस्सा बताया। केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने कोई भी विकास कार्य धर्म या चेहरा देखकर नहीं किया। सभी के लिए कार्य हुए हैं तो जनता भी हमें उसी तरह से बिना भेदभाव के वोट करेगी। 

ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को ही पार्टी ने सिराथू से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से ही यह सीट हॉट सीट बनी हुई है। यहां पर कई बड़े नेता भी प्रचार के लिए आ चुके हैं। वहीं विपक्ष भी इस सीट पर पूरी ताकत झोंकने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों यहा जनसभा की थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts