यूपी चुनाव: यहां बागियों के फरमान पर पड़ते थे एकमुश्त वोट, अब गन नहीं मशीन कर रही प्रत्याशी की किस्मत का फैसला

Published : Feb 20, 2022, 11:08 AM IST
यूपी चुनाव: यहां बागियों के फरमान पर पड़ते थे एकमुश्त वोट, अब गन नहीं मशीन कर रही प्रत्याशी की किस्मत का फैसला

सार

यह बदलते चंबल की तस्वीर नहीं तो और क्या है, कि यहां अब गन नहीं बल्कि मशीन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रही है। कभी यहां चुनाव बंदूकों के साये में होता था। लेकिन अब लोग निर्भय होकर वोट कर रहे हैं। 

लखनऊ: यूपी चुनाव में चंबल से बदलती तस्वीर सामने आई है। यहां मतदान के दौरान अब गन नहीं बल्कि मशीन प्रत्याशी की किस्मत का फैसला करता है। कभी यहां बंदूकों के साये में चुनाव होता था लेकिन अब यह खुलकर मतदान किया जा रहा है। 
रविवार 20 फरवरी को जब यहां पर मतदान शुरु हुआ तो लोग उम्मीदवार को बेखौफ होकर वोट कर रहे थे। इटावा जिले की भरथना सीट का अधिकांश इलाका इस क्षेत्र के अंतर्गत ही है। वहीं इटावा सदर, जालौन जिले की माधौगढ़ सीट और औरैया की भी सीटें काफी हद तक प्रभावित होती रही हैं। 

रविवार को जब यहां मतदान शुरु हुआ तो लोगों में चंबल के दुर्गम बीहड़ों में बसे दुर्दांत डकौंती की गोली का खौफ नहीं था। वह अपनी मर्जी से पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। डकैतों के सफाए के बाद अब वोट के लिए फरमान इतिहास की कहानियों तक सिमट गया है। कभी यहां बंदूकों के खौफ में बीहड़ क्षेत्र के लाखों मतदाता दुर्दांत डकैत की मर्जी के अनुसार वोट करते थे। रात के समय में एक जगह इकट्ठा होकर गांव वालों को मतदान के लिए फरमान सुना दिया जाता था। उसी के पक्ष में अगले दिन ग्रामीण जाकर मुहर लगाने का काम करते थे। 

लोग करते थे डाकुओं के फरमान का इंतजार

कभी बीहड़ के अनेठा, जाहरपुरा, अजीत की गढ़िया, विडोरी, पहलन, पथर्रा, भरेह, हरौली, खोडन, सिंडोस समेत सैकड़ों गांवों में ग्रामीण डर के साये में रहते थे। डाकुओं का खौफ उनके सर चढ़कर बोलता था। किसी की भी हिम्मत नहीं होती थी कि उनके आदेश से इंकार कर दे। डकैतों की मर्जी के खिलाफ जाने का कोई भी साहस नहीं कर पाता था। चुनाव के पहले लोगों को डाकुओं के उस फरमान का इंतजार रहता था कि उन्हें वोट कहां करना है। इस दौरान दरवाजे पर वोट मांगने आए लोगों को भी तवज्जो नहीं दी जाती थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: सैफई में वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी अखिलेश की सरकार

UP Chunav 2022: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने EVM पर वोट देते शेयर की फोटा, DM के आदेश पर FIR दर्ज

UP Chunav 2022: मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव ने सैफई में डाला वोट, 59 सीटों पर मतदान जारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल