UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव के बाद एग्जिट पोल में बीजेपी को मिला बहुमत, मिल रही 262 से 277 सीटें

यूपी चुनाव के सातों चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। सामने आए एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षाकृत संतोषजनक सीटें मिलती दिख रही है। हालांकि यह सीटें पिछली बार की अपेक्षा कम है। सामने आए एक्जिट पोल में बीजेपी को 250+ सीटें मिल रही हैं। 

लखनऊ: यूपी में अंतिम दौर का मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल का इंतजार भी खत्म हो चुका है। सामने आए रिपब्लिक के एक्जिट पोल में बीजेपी को 262 से 277 सीटें मिल रही हैं। जबकि CNN News 18 के एक्जिट पोल में 240 सीटें, टीवी 9 के एक्जिट पोल में 211+ सीटें मिल रही हैं। वहीं टाइम्स नाऊ के अनुसार बीजेपी को 225+ सीटें मिल रही हैं। 

आपको बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की शुरुआत पहले चरण में 10 फरवरी को हुई थी। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को संपन्न हुआ। कुल सात चरणों में संपन्न हुए इस मतदान के बाद चुनावी नतीजे 10 मार्च को जनता के सामने आएंगे। हालांकि इससे पहले सामने आए एक्जिट पोल से बीजेपी को राहत की सास मिली है। भले ही एक्जिट में भाजपा को उतनी सीटे न मिलती दिख रही हो जितनी का दावा नेताओं ने रैली के दौरान किया था, लेकिन फिर भी स्थिति संतोषजनक दिखाई पड़ती है। 

Latest Videos

क्या कहता है एक्जिट पोल 
सामने आए रिपब्लिक के एक्जिट पोल में भाजपा को 262 से 277 सीटे मिलती दिख रही हैं। हालांकि एक्जिट पोल के बाद असल परिणाम क्या होगा यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा। लेकिन एक्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा नेताओं और समर्थकों ने कही न कही राहत की सांस जरूर ली है। एक्जिट पोल से जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसके बाद कहा जा सकता है कि जनता ने योगी सरकार के कार्यो को काफी पसंद किया। बीते पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने जो भी काम किया और जो उपलब्धियां जनता के सामने रखीं उस पर लोगों ने भरोसा किया। 

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सुशासन का वादा करके ही सत्ता में आई थी। इसके बाद 2022 के चुनाव में भी कानून व्यवस्था, सुशासन और अपराधियों पर लगाम को लेकर ही वोट अपील की गई थी। इसी के साथ विकास के तमाम दावे भी सरकार की ओर से किए गए थे। जिन पर जनता ने भरोसा किया। यही कारण है कि जनता एक बार फिर से यूपी चुनाव में भाजपा पर विश्वास दिखाती हुई नजर आ रही है। एक्जिट पोल से साफ होता दिख रहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी। हालांकि इस पर आधिकारिक मुहर 10 मार्च को फैसलों का ऐलान होने के बाद ही होगा। 

अलग-अलग एक्जिट पोल में भाजपा को कितनी सीटें 

रिपब्लिक - 262 से 277 सीटें
CNN News 18 - 240 सीटें
टीवी 9 - 211-225 सीटें 
टाइम्स नाऊ - 225+ सीटें
इंडिया न्यूजन जन की बात - 222 से 260 सीटें
न्यूज एक्स - 211 से 225 सीटें 
इंडिया टुडे - 288 से 326 सीटें
C- वोटर - 228 से 244 सीटें 
चाणक्या- 294 से 315 सीटें

UP Exit Poll 2022 LIVE: यूपी में बीजेपी को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान, सपा को मिल सकती हैं 119-134 सीटें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह