यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

Published : Feb 03, 2022, 06:20 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 06:45 PM IST
यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

सार

ओवैसी ने ट्वीट कर खुद इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 5 राउंड फायरिंग की घटना सामने आई है। हालांकि इस दौरान ओवैसी बाल बाल बच गए। ओवैसी ने ट्वीट कर खुद इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवैसी मेरठ के किठौर से एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। इस दौरान उनकी गाड़ी पंचर हो गई। आनन-फानन में दूसरी गाड़ी से उन्हें वहां से रवाना किया गया। ओवैसी के काफिले पर हमले की जानकारी सामने आने के साथ ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई है। काफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां अब भी टोल पर मौजूद बताई जा रही हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा