यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

ओवैसी ने ट्वीट कर खुद इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 5 राउंड फायरिंग की घटना सामने आई है। हालांकि इस दौरान ओवैसी बाल बाल बच गए। ओवैसी ने ट्वीट कर खुद इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवैसी मेरठ के किठौर से एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। इस दौरान उनकी गाड़ी पंचर हो गई। आनन-फानन में दूसरी गाड़ी से उन्हें वहां से रवाना किया गया। ओवैसी के काफिले पर हमले की जानकारी सामने आने के साथ ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई है। काफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां अब भी टोल पर मौजूद बताई जा रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल