यूपी चुनाव के पहले चरण को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कवायद लगातार जारी है। पहले चरण में जिन जनपदों में चुनाव होना है वह पैरा मिलिट्री और गैर जनपद की फोर्स का पहुंचना भी जारी है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और शरारती तत्वों को संदेश देने के लिए लगातार फ्लैग मार्च भी जारी है।
मेरठ: यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर तैयारियां अब अंतिम रूप में पहुंच चुकी है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगातार कवायद जारी है। इसी बीच जिन जनपदों में पहले चरण में चुनाव होना है वहां पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी, राज्य सशस्त्र बल और आसपास के जनपदों की फोर्स पहुंच रही है। फोर्स के जनपद पहुंचने के साथ ही उन्हें अलग-अलग सेंटरों पर भी भेजा जा रहा है। जबकि शरारती तत्वों को संदेश देने के लिए लगातार रूट मार्च भी निकाला जा रहा है।
85 कंपनी में से 70 पहुंची
मेरठ में पहले चरण के चुनाव के लिए फोर्स पहुंच चुका है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। चुनवा में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए फोर्स तैनात है। जिले में 85 कंपनी पैरा मिलिट्री मांगी गई थी। जिसमें से 70 कंपनी रविवार को ही पहुंच चुकी है। इसके साथ ही 3 हजार जवान सशस्त्र पुलिस बल के 6 राज्यों से आए हैं। इस दौरान तीन कंपनी पीएसी भी रहेगी। चुनाव से पहले सभी को अपने-अपने सेंटर में भेज दिया गया है।
निकाला जा रहा फ्लैग मार्च
चुनाव से पहले शरारती तत्वों को संदेश देने के लिए जनपद में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान स्थानीय जनता के साथ संवाद भी किया जा रहा है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घरों पर पहुंचकर उन्हें फोर्स द्वारा सचेत भी किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला बदल अपराधियों की लिस्ट पर पहले से ही काम जारी है। पुलिस कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
आखिर पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में फिजिकल रैली के लिए बिजनौर का ही क्यों किया चयन? जानिए खास वजह