यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान 10 फरवरी को सुबह से ही जारी है। हालांकि इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी खुद को बेहतर विकल्प बताकर अन्य पर निशाना साध रहे हैं।
लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान 10 फरवरी को जारी है। हालांकि इससे पहले राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का दौर भी जारी है। सभी पार्टियों के बड़े चेहरे अपने पक्ष में मतदान करने के साथ ही विपक्ष पर हमलावर हैं। यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है।
सीएम योगी ने लोगों से कही अपने मन की बात
सीएम योगी ने कहा कि बड़े निर्णय का समय आ गया है। 5 वर्षों में भाजपा ने जो कुछ भी किया वह पूरी श्रद्धा और प्रतिबद्धता के साथ किया। भाजपा ने जो कुछ भी कहा था वह निभाया। 2022 के चुनाव तक आते-आते आपने सब कुछ सुना और देखा भी है। 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ। सावधान रहिए, आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगा। आपका एक वोट मेरे 5 वर्ष की तपस्या पर आपका आशीर्वाद तो है ही। लेकिन यह भी ध्यान रहें आपका यह वोट आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा।
केशव ने लिखा यह वोट नहीं गुंडों, अपराधियों पर चोट है
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि, पश्चिमी यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है, बल्कि सही मायने में गुंडों ,अपराधियों पर चोट कर रहा है.. जय श्री राम। इसी के साथ उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार का काम देख कर 2014, 2017 और 2019 में हमें स्वीकार किया। इस बार फिर वो भाजपा को स्वीकार करेंगे।
मायावती ने कहा सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे। बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं। यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प। बीएसपी बेहतर विकल्प। हमें मौका जरूर दें।
न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने : अखिलेश
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि न्यू यूपी का नया नारा : विकास ही विचारधारा बने। साफतौर पर यहां अखिलेश यादव ने बदलाव की बात कही है।
जयंत चौधरी ने कहा वोट से पहले बीते 5 सालों को करें याद
जयंत ने कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है। आप लोग आज घर से निकलिए और मत का इस्तेमाल करते हुए हित की सरकार चुनिए। वोट से पहले आप बीते 5 सालों को याद जरूर करें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो आपके हित की बात करें, जो आपके अधिकारों की रक्षा करे, युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे, महिलाओं को सुरक्षित माहौल दे।
पहले चरण में इन 11 जिलों में है मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ में मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी थी। सुबह से ही इन जनपदों में मतदान जारी है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल यहां कर रहे हैं। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव में कोई हैट्रिक के लिए परेशान, तो कई नेता जीत दोहराने के लिए लगा रहे जी-जान